Inkhabar
  • होम
  • top news
  • लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, महाराष्ट्र के पूर्व CM अशोक चह्वाण का इस्तीफा

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, महाराष्ट्र के पूर्व CM अशोक चह्वाण का इस्तीफा

मुंबई: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता अशोक चव्हाण ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर को अपना इस्तीफा सौंपा है. बताया जा रहा है कि वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो […]

(कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण)
inkhbar News
  • Last Updated: February 12, 2024 13:31:48 IST

मुंबई: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता अशोक चव्हाण ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर को अपना इस्तीफा सौंपा है. बताया जा रहा है कि वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

फोन नॉट रीचबेल जा रहा

अशोक चव्हाण के इस्तीफे से कांग्रेस पार्टी में खलबली मच गई है. दिल्ली स्थित पार्टी आलाकमान भी हरकत में आ गया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के शीर्ष नेता अशोक चव्हाण से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि उनका फोन नॉट रीचबेल जा रहा है. बता दें कि अशोक चव्हाण साल 2008 से लेकर 2010 तक महाराष्ट्र के सीएम रह चुके हैं. उनके पिता शंकर राव चव्हाण भी महाराष्ट्र के सीएम थे.

बीजेपी में शामिल होंगे?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अशोक चव्हाण भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं. चह्वाण थोड़ी देर में मुंबई स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पहुंच सकते हैं. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी नेता मंगल प्रभात लोढ़ा और आशीष शेलार पार्टी दफ्तर में पहले से मौजूद हैं. मुंबई के सियासी गलियारों में तो यहां तक दावा किया जा रहा है कि अशोक चह्वाण 11 कांग्रेस विधायकों के साथ बीजेपी जॉइन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

Resign: 55 साल पुराना रिश्ता समाप्त, मिलिंद देवड़ा ने छोड़ी कांग्रेस पार्टी