Inkhabar
  • होम
  • top news
  • मिशन विपक्षी एकता में जुटे नीतीश को बड़ा झटका, नवीन पटनायक बोले- थर्ड फ्रंट की कोई संभावना नहीं

मिशन विपक्षी एकता में जुटे नीतीश को बड़ा झटका, नवीन पटनायक बोले- थर्ड फ्रंट की कोई संभावना नहीं

नई दिल्ली। आम चुनाव 2024 से पहले विपक्ष को एकजुट करने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नवीन पटनायक ने बड़ा झटका दिया है। ओडिशा के सीएम और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने कहा है कि उन्हें थर्ड फ्रंट की कोई संभावना नहीं नजर आ रही है। गुरुवार (11 मई) […]

(नीतीश कुमार-नवीन पटनायक)
inkhbar News
  • Last Updated: May 12, 2023 08:30:30 IST

नई दिल्ली। आम चुनाव 2024 से पहले विपक्ष को एकजुट करने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नवीन पटनायक ने बड़ा झटका दिया है। ओडिशा के सीएम और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने कहा है कि उन्हें थर्ड फ्रंट की कोई संभावना नहीं नजर आ रही है। गुरुवार (11 मई) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के बाद पटनायक ने ये बात कही। बता दें कि मंगलवार को नीतीश कुमार ने भुवनेश्वर पहुंचकर नवीन पटनायक से मुलाकात की। ऐसे में मुलाकात के 48 घंटे बाद ही ओडिशा के मुख्यमंत्री का यह बयान नीतीश के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

कल उद्धव-शरद पवार से मिले नीतीश

बिहार के सीएम और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार विपक्षी एकता मिशन के तहत कल महाराष्ट्र के दौरे पर थे। इस बीच सबसे पहले नीतीश मुंबई स्थित ठाकरे परिवार के निवास स्थल मातोश्री पहुंचे, जहां उन्होंने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार से भी मुलाकात की। नीतीश के महाराष्ट्र दौरे में उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।

कोलकाता-लखनऊ दौरे पर भी गए थे

बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार कोलकाता और लखनऊ के दौरे पर भी गए थे। कोलकाता में उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। इसके बाद लखनऊ में नीतीश कुमार ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।

खड़गे-राहुल और केजरीवाल से मिले थे

2024 के लोकसभा चुनाव में भगवा पार्टी को हराने के मिशन में जुटे नीतीश कुमार ने इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस दौरान उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। इसके बाद नीतीश-तेजस्वी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने उनके आवास पर भी गए थे।