Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Delhi Cabinet: केजरीवाल के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, आतिशी को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

Delhi Cabinet: केजरीवाल के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, आतिशी को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली: एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है. गुरुवार को सीएम केजरीवाल ने हाल ही में कैबिनेट में शामिल हुईं आतिशी को बिजली, शिक्षा, महिला, PWD के अलावा अब एक और अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है. अब आतिशी दिल्ली सरकार के मंत्रालय में […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 1, 2023 21:06:11 IST

नई दिल्ली: एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है. गुरुवार को सीएम केजरीवाल ने हाल ही में कैबिनेट में शामिल हुईं आतिशी को बिजली, शिक्षा, महिला, PWD के अलावा अब एक और अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है. अब आतिशी दिल्ली सरकार के मंत्रालय में जनसंपर्क मंत्रालय का कामकाज भी देखने जा रही हैं. गौरतलब है कि इससे पहले ये मंत्रालय परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की देख रेख में था जिसे गुरुवार को आतिशी को दे दिया गया है.

सिसोदिया की जगह किया शामिल

गौरतलब है कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद से दिल्ली सरकार की कैबिनेट में खाली पदों पर नए सिरे से जिम्मेदारी सौंपी गई थी. सिसोदिया के अलावा सत्येंद्र जैन ने भी अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद सौरभ भारद्वाज और आतिशी को कैबिनेट में शामिल किया गया था।

आतिशी के पास अब कौन से विभाग?

अब आतिशी के पास दिल्ली सरकार के कुल 9 विभागों की जिम्मेदारी हो गई है. उनके पास अब महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, शिक्षा, कला संस्कृति एंव भाषा, पर्यटन, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा, एवं जन संपर्क विभाग की जिम्मेदारी रहेगी. बता दें, आतिशी दिल्ली सरकार के मंत्रीमंडल की इकलौती महिला मंत्री भी हैं. आतिशी के अलावा दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में कुल मिलाकर 6 मंत्री हैं. इन 6 मंत्रियों की सूची में गोपाल राय, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत, राज कुमार आनंद, सौरभ भारद्वाज और आतिशी का नाम शामिल है. सभी मंत्रियों में से आतिशी के पास सबसे अधिक विभागों की जिम्मेदारी है. उनके बाद कैलाश गहलोत के पास कुल आठ विभागों की जिम्मेदारी है.

कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं