Inkhabar
  • होम
  • top news
  • बिहार: छपरा के बाद सिवान में जहरीली शराबकांड, 4 लोगों की मौत, 10 आरोपी गिरफ्तार

बिहार: छपरा के बाद सिवान में जहरीली शराबकांड, 4 लोगों की मौत, 10 आरोपी गिरफ्तार

पटना। बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब कांड सामने आया है। राज्य के सीवान जिले के लकड़ी नबीगंज थाना इलाके में जहरीली शराब पीने से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 6 लोगों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है और उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी […]

(सांकेतिक तस्वीर)
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2023 08:40:51 IST

पटना। बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब कांड सामने आया है। राज्य के सीवान जिले के लकड़ी नबीगंज थाना इलाके में जहरीली शराब पीने से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 6 लोगों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है और उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में अभी तक पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

DM पहुंचे जिला अस्पताल

बता दें कि सीवान जिले के भोपतपुर पंचायत के बाला गांव में जहरीली शराब पीने की वजह से संदिग्ध हालात में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 6 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना की सूचना मिलते ही जिले के डीएम अमित कुमार पांडेय देर रात जिला अस्पताल पहुंचे और करीब एक घंटे तक लोगों से पूछताछ की।

मौत की वजह नहीं बताई

सीवान जिले के डीएम अमित कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि अभी तक चार लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हुई है। मौत की वजह क्या रही इसकी जांच चल रही है। वहीं, 6 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। डीएम ने यह भी बताया कि इस मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि जिलाधिकारी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि 4 लोगों की मौत की क्या वजह थी।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार