Inkhabar
  • होम
  • top news
  • बिहार: तेजस्वी यादव बोले- शिक्षित युवाओं के लिए मनरेगा है अग्निपथ योजना, RSS का छिपा एजेंडा

बिहार: तेजस्वी यादव बोले- शिक्षित युवाओं के लिए मनरेगा है अग्निपथ योजना, RSS का छिपा एजेंडा

बिहार: पटना। केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लिए नई योजना अग्निपथ के ऐलान के बाद से ही देशभर में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया। इस नई भर्ती योजना से नाराज युवाओं ने कई राज्यों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन किया। सबसे ज्यादा आक्रोश बिहार और यूपी में देखने को मिला है। दोनों राज्यों में युवाओं […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2022 14:11:57 IST

बिहार:

पटना। केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लिए नई योजना अग्निपथ के ऐलान के बाद से ही देशभर में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया। इस नई भर्ती योजना से नाराज युवाओं ने कई राज्यों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन किया। सबसे ज्यादा आक्रोश बिहार और यूपी में देखने को मिला है। दोनों राज्यों में युवाओं ने योजना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए काफी आगजनी और हिंसा भी की। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस योजना को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

केंद्र सरकार से पूछा सवाल

राजद नेता तेजस्वी यादव ने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पूछा कि वो बताए कि 4 साल के लिए बहाल होने वाले युवकों को नियमित रूप से सेना में भर्ती होने वाले युवकों की ही तरह नियमित छुट्टी मिलेगी। इस योजना में सिर्फ सैनिक को 4 साल के लिए क्यों रखा जा रहा बड़े अफसर को भी रखा जाए।

मनरेगा है अग्निपथ ?

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि क्या ये योजना शिक्षित युवाओं के लिए मनरेगा है? या RSS का हिडेन एजेंडा है। वन रैंक वन पेंशन के बजाय नो रैंक नो पेंशन लाया गया। अगर BJP को ठेकेदारी प्रथा इतनी पसंद है तो BJP के मंत्री अपने बच्चों को सरकारी नौकरी से इस्तीफा दिलवा दें।

देशभर में प्रदर्शन जारी

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में युवाओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है। बिहार से हरियाणा तक आंदोलन आक्रमक होता जा रहा है। कहीं गाड़ियों में आग लगा दी गई तो कहीं ट्रेन की पटरियां ही उखाड़ दी गई है। ऐसे में सरकार युवाओं को स्कीम के फायदे समझाने की कोशिश कर रही है, तो वहीं विपक्ष का कहना है कि इस योजना के जरिए युवाओं के भविष्य के साथ खेला जा रहा है और ये सेना की गरिमा को भी कम करता है।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें