Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Bollywood : फरहान-शिबानी की फरवरी में कोर्ट मैरिज तो अप्रैल में भव्य विवाह

Bollywood : फरहान-शिबानी की फरवरी में कोर्ट मैरिज तो अप्रैल में भव्य विवाह

Entertainment :- Happy Marriage, अभिनेता और निर्देशक फरहान अख़्तर ( Farhan Akhtar ) और उनकी मंगेतर शिबानी दांडेकर ( Shibani Dandekar ) 21 फरवरी को मुंबई कोर्ट में शादी को रजिस्टर (Marriage Register) करवाने वालें हैं। कोविड और ओमिक्रॉन की वजह से सादगी से शादी करने वाले कपल ने पहले मार्च में शादी करने का […]

Bollywood
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2022 10:44:18 IST

Entertainment :-

Happy Marriage, अभिनेता और निर्देशक फरहान अख़्तर ( Farhan Akhtar ) और उनकी मंगेतर शिबानी दांडेकर ( Shibani Dandekar ) 21 फरवरी को मुंबई कोर्ट में शादी को रजिस्टर (Marriage Register) करवाने वालें हैं। कोविड और ओमिक्रॉन की वजह से सादगी से शादी करने वाले कपल ने पहले मार्च में शादी करने का प्लान बनाया था लेकिन अब फरवरी में कोर्ट मैरिज करने के बाद अप्रैल में भव्य विवाह करने जा रहे हैं।

Inkhabar

सादगी से करेंगे शादी, करीबी दोस्तों को बुलाया

अभिनेता फरहान अख़्तर और अभिनेत्री शिबानी दांडेकर ( Farhan Akhtar And Shibani Dandekar ) के करीबी सूत्र ने बताया, कि दोनों सादगी से 21 फरवरी को शादी करेंगे और इसलिए उन्होंने शादी में सिर्फ करीबी दोस्तों के साथ रिश्तेदारों को बुलाया है। हालांकि दोनों की शादी की तैयारियां दोनो के परिवारों में जोरों पर है । फरहान और शिबानी बॉलीवुड का खूबसूरत कपल हैं, उन्हे अक्सर कई जगह स्पॉट भी किया गया है।

Inkhabar

कोरोना और ओमिक्रॉन को देख कर लिया फैसला

फरहान अख़्तर और शिबानी दांडेकर ( Farhan Akhtar And Shibani Dandekar ) 21 फरवरी को शादी रजिस्टर कराने जा रहे हैं जो एक औपचारिक शादी तो होगी लेकिन उस पर सरकारी मुहर लग जाएगी उन्होंने इसके लिए 5 स्टार होटल बुक भी करवाया है। इस मौके पर उन्होंने व्यंजनों की अच्छी खासी किस को तैयार किया है, लेकिन कोरोना और ओमिक्रॉन की वजह से दोनो ने शादी को सादगी से करने का फैसला किया है । लेकिन अप्रैल में भव्य शादी करेंगे।

Inkhabar

खूबसूरत ड्रेस बढ़ाएगी खूबसूरती

सूत्रों की माने, तो खूबसूरत कपल शिबानी और फरहान शादी में सब्यसाची की वेडिंग ड्रेस ( wedding dress ) पहनेंगे, नए ट्रेंड के हिसाब से दोनों ने पेस्टल कलर की जबरदस्त ड्रेस आउटफिट पहनने का फैसला किया है, दोनो करीब 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे है,

Inkhabar

लेकिन अब शादी कर खूबसूरत कपल ज़िंदगी की नई शुरआत करने जा रहे हैं। बताते चलें,कि लंबे समय एक दूसरे को वक्त देने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया है, दोनो का 21 फरवरी को डेटिंग रिलेशनशिप मैरिज रिलेशनशिप में बदल जाएगा, और कानूनी रूप से एक- दूसरे की जिंदगी के जीवनसाथी हो जाएंगे।

Inkhabar

” जी ले जरा ” से फरहान अख़्तर की फिल्मी पर्दे पर वापसी

अगर शादी से हट कर फरहान अख़्तर की बात करें तो करें तो वह फिल्म ” जी ले ज़रा ” से वापसी करने वाले हैं। स्टारर से भरपूर इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। इस फिल्म के साथ फरहान अख़्तर निर्देशन में भी वापसी करने जा रहे हैं।

Inkhabar

इसी साल 2022 के दूसरे पड़ाव में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। फरहान और निर्माता इसे अगले साल तक रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी ना सिर्फ मज़ेदार है बल्कि रोड ट्रिप पर आधारित ये फिल्म अलग ही दर्शकों को मनोरंजन करेगी ।

Inkhabar

यह भी पढ़ें :-

Bollywood : तापसी पन्नू जल्द दिखाएगी पर्दे पर बल्ले से कमाल, दर्शक कहेंगे ” शाबाश मिट्ठू “

Bollywood : 22 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रही है सुपरहिट जोड़ी, ” गदर 2 ” से धमाका करने की तैयार

 

Tags