Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Plane Crash in China: चीन में बड़ा विमान हादसा, 133 लोग थे सवार, आग की लपटों से घिरा पूरा इलाका

Plane Crash in China: चीन में बड़ा विमान हादसा, 133 लोग थे सवार, आग की लपटों से घिरा पूरा इलाका

Plane Crash in China नई दिल्ली, Plane Crash in China चीन से इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां Boeing 737 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. जानकारी के मुताबिक इस विमान में कुल 133 लोग सवार थे. स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह विमान Guangzhou की तरफ जा रहा था, जिस दौरान Guangxi […]

Plane Crash in China
inkhbar News
  • Last Updated: March 21, 2022 14:37:13 IST

Plane Crash in China

नई दिल्ली, Plane Crash in China चीन से इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां Boeing 737 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. जानकारी के मुताबिक इस विमान में कुल 133 लोग सवार थे. स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह विमान Guangzhou की तरफ जा रहा था, जिस दौरान Guangxi के पास आते ही यह विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में फ़िलहाल कितने लोग हताहत हुए है इसकी कोई खबर सामने नहीं आई है. लेकिन वीडियो के माध्यम से हम आंकलन लगा सकते है, कि यह हादसा कितना भयानक रहा होगा। विमान के क्रैश होते ही पूरे पहाड़ी में आग की लपटे उठने लगी और आस-पास का आसमान काला हो गया.

6 साल पहले लिया विमान हादसे का शिकार

स्थानीय न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक जो विमान हादसे का शिकार हुआ है, वो केवल 6 साल पहले विमान कंपनी ने खरीदा था. इस विमान को 2015 में एयरलाइन्स ने अपने स्टॉक में शामिल किया था. जानकारी के मुताबिक MU 5735 विमान में कुल 162 सीटें थीं, जिनमें 12 बिजनेस क्लास और 150 इकोनॉमी क्लास वाली थीं. ताजा जानकारी के मुताबिक राहत और बचाव दल उस क्षेत्र में जल्द से जल्द पहुँच रहे और लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, ये है नई तारीख!