Inkhabar
  • होम
  • top news
  • कर्नाटक चुनाव: जहरीले सांप की तरह…प्रधानमंत्री पर खरगे का विवादित बयान

कर्नाटक चुनाव: जहरीले सांप की तरह…प्रधानमंत्री पर खरगे का विवादित बयान

कालाबुरागी: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में इस समय सियासी पारा हाई है जहां दक्षिण भारत में कर्नाटक इकलौता भाजपा शासित राज्य होने की वजह से इस चुनाव पर पूरे देश की नज़र टिकी हुई है. दूसरी ओर लोकसभा चुनाव से ठीक पहले होने जा रहे कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 27, 2023 15:57:51 IST

कालाबुरागी: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में इस समय सियासी पारा हाई है जहां दक्षिण भारत में कर्नाटक इकलौता भाजपा शासित राज्य होने की वजह से इस चुनाव पर पूरे देश की नज़र टिकी हुई है. दूसरी ओर लोकसभा चुनाव से ठीक पहले होने जा रहे कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है. इस समय कांग्रेस से लेकर भाजपा समेत सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा बयान दिया है.

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कालाबुरागी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘ पीएम मोदी ‘जहरीले सांप’ की तरह हैं, आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं। यदि आप इसे चाटते हैं, तो आप मर चुके हैं…’

 

10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.