Inkhabar
  • होम
  • top news
  • विपक्षी महाबैठक में एक साथ चुनाव लड़ने पर बनी सहमति, जुलाई में होगी अगली मीटिंग

विपक्षी महाबैठक में एक साथ चुनाव लड़ने पर बनी सहमति, जुलाई में होगी अगली मीटिंग

पटना। बिहार के पटना में आज विपक्ष के बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा है. नरेंद्र मोदी के विजय रथ को 2024 में रोकने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर 15 विपक्षी दलों के नेताओं ने महाबैठक की, जिसमें ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, एमके स्टालिन और नीतीश कुमार समेत 6 मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया. […]

(पटना में विपक्ष के नेताओं की महाबैठक)
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2023 17:19:16 IST

पटना। बिहार के पटना में आज विपक्ष के बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा है. नरेंद्र मोदी के विजय रथ को 2024 में रोकने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर 15 विपक्षी दलों के नेताओं ने महाबैठक की, जिसमें ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, एमके स्टालिन और नीतीश कुमार समेत 6 मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया. इसके साथ ही उद्धव ठाकरे, महबूबा मुफ्ती, लालू यादव, शरद पवार सहित 5 पूर्व मुख्यमंत्री मीटिंग में शामिल हुए. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने बैठक में हिस्सा लिया.

साथ चुनाव लड़ने पर सहमति

महाबैठक खत्म होने के बाद विपक्षी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों के बीच एक साथ चुनाव लड़ने पर सहमति बनी है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के बाद सब पार्टियों की फिर से अगली बैठक होगी, जिसमें तय होगा की कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. बिहार के सीएम ने कहा कि इस वक्त जो शासन में है वे देश हित में काम नहीं कर रहे हैं. वे सब इतिहास बदल रहे हैं.

जुलाई में होगी अगली बैठक

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम 10 या 12 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के शिमला में फिर से मिलेंगे. अगली बैठक में हम एक सामान्य एजेंडा तैयार करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि हमें हर राज्य में अलग-अलग तरह से काम करना पड़ेगा. बता दें कि शिमला में होने वाली विपक्षी नेताओं की बैठक दो दिनों तक चलेगी. इस मीटिंग में विपक्षी एकजुटता का संयोजक कौन होगा, इस बारे में फैसला किया जाएगा.

आइए आपको बताते हैं कि इस महा बैठक में किस दल की ओर से कौन नेता शामिल हुए….

महाबैठक में 15 दल हुए शामिल

जदयू, राजद, डीएमके, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, सीपीआई, सीपीआई (एमएल), सीपीएम, कांग्रेस, शिवसेना, पीडीपी, नेशनल काॅन्फ्रेंस, जेएमएम, एनसीपी और सपा।

27 विपक्षी नेताओं ने लिया हिस्सा

महाबैठक में शामिल होने वाले नेताओं में नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, , एमके स्टालिन, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी , अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, संजय राऊत, ललन सिंह,संजय झा, सीताराम येचुरी, उमर अब्दुल्ला,लालू प्रसाद यादव, भगवंत मान, अखिलेश यादव, केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया सुले, मनोज झा, फिरहाद हकीम, प्रफुल्ल पटेल, राघव चड्ढा, संजय सिंह, टीआर बालू, महबूबा मुफ्ती, दीपंकर भट्टाचार्य, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, डेरेक ओ’ब्रायन, आदित्य ठाकरे और डी राजा शामिल हैं.

Opposition Meeting: भाजपा और बीजेपी हिंदुस्तान की नींव पर हमला…- प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी