Inkhabar
  • होम
  • top news
  • कोरोना: नए वैरिएंट XE ने गुजरात में दी दस्तक, केंद्र सरकार ने जारी की चेतावनी

कोरोना: नए वैरिएंट XE ने गुजरात में दी दस्तक, केंद्र सरकार ने जारी की चेतावनी

XE Variant:  अहमदाबाद।  कोरोना के नए एक्सई वेरिएंट (XE Variants) ने अब महाराष्ट्र के बाद गुजरात में भी दस्तक दे दी है. आज राज्य में एक व्यक्ति के इस नए वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ राज्य में XM वैरिएंट के भी एक मामले का पता चला है. बता दे कि […]

कोरोना नए वैरिएंट XE ने गुजरात में दी दस्तक, केंद्र सरकार ने जारी की चेतावनी
inkhbar News
  • Last Updated: April 9, 2022 11:04:52 IST

XE Variant: 

अहमदाबाद।  कोरोना के नए एक्सई वेरिएंट (XE Variants) ने अब महाराष्ट्र के बाद गुजरात में भी दस्तक दे दी है. आज राज्य में एक व्यक्ति के इस नए वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ राज्य में XM वैरिएंट के भी एक मामले का पता चला है. बता दे कि कोरोना का एक्सई वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) की तुलना में ज्यादा संक्रामक और घातक है।

12 मार्च को कोरोना संक्रमण की हुई थी पुष्टि

जानकारी के मुताबिक कोरोना के एक्सई वेरिएंट (XE Variants) से संक्रमित व्यक्ति 13 मार्च को कोरोना से संक्रमित पाया गया था. हालांकि कुछ दिनों के अंदर उनकी हालत में सुधार आना शुरू हो गया था. लेकिन इसके बाद जब उनके नमूने को जांच को लिए भेजा गया तो तब पता चला कि वो कोरोना के नए वैरिएंट एक्सई से संक्रमित थे।

मुंबई में आया था पहला केस

बता दे कि देश में कोरोना के एक्सई वेरिएंट का पहला मामला आर्थिक राजधानी मुंबई में आया था. बृहन्मुंबई नगर पालिका (Brihanmumbai Municipality) के अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए इस नए वैरिएंट की पुष्टि जीनोम सीक्वेंसिंग लैबोरेटरी में 11वें बैच के 376 नमूनों की सीक्वेंसिंग के बाद हुई.  विशेषज्ञों (Experts) की माने तो ये नया वैरिएंट ओमिक्रान की तुलना में 10 गुना ज्यादा संक्रामक है. गौरतलब है कि इसका पहला केस ब्रिटेन (Britain) में आया था।

केंद्र सरकार ने जारी की चेतावनी

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट (XE Variants) के बढ़ते मामले को लेकर केंद्र सरकार (Central government) ने पांच राज्यों को चेतावनी जारी की है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, मिजोरम सरकार को चिठ्ठी लिख कर चेतावनी दी है. स्वास्थ्य सचिव ने चिठ्ठी में राज्यों में बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर की है।

 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल