Inkhabar
  • होम
  • top news
  • कोरोना अपडेट: भारत में पिछले में 24 घंटे में 2,487 नए मामले, 13 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: भारत में पिछले में 24 घंटे में 2,487 नए मामले, 13 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: नई दिल्ली। भारत में कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या में आज थोड़ी कमी देखी गई है. देश में पिछले 24 घंटे में 2487 नए मामले सामने आए है. इस दौरान 13 लोगों की वायरस से मौत हुई है. वहीं, देश में अब सक्रिय केस 17692 हो गए हैं. बता दें कि इससे […]

कोरोना अपडेट
inkhbar News
  • Last Updated: May 15, 2022 10:57:02 IST

कोरोना अपडेट:

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या में आज थोड़ी कमी देखी गई है. देश में पिछले 24 घंटे में 2487 नए मामले सामने आए है. इस दौरान 13 लोगों की वायरस से मौत हुई है. वहीं, देश में अब सक्रिय केस 17692 हो गए हैं. बता दें कि इससे पहले कल देश में 2858 केस सामने आए थे और 11 लोगों की मौत हुई थी।

देश में कोरोना के आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 24,317 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 2487 पॉजिटिव केस सामने आए है. देश में अब तक कुल 42579693 लोग कोरोना को मात दे चुके है. इस दौरान 524214 लोगों की कोरोना से जान गई है।

वैक्सीनेशन के आंकड़े

वैक्सीनेशन अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में 15,58,119 वैक्सीन डोज लगाई गई है. अब तक देश में 1,91,32,94,864 कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के आंकड़ों की बात करें तो राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 673 नए मामले आए. इस दौरान वायरस की वजह से 4 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि अब तक दिल्ली में 26192 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1074 लोग ठीक हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल