नई दिल्ली, Corona Vaccination भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे बड़ा अभियान देशभर में चलाया जा रहा है. रोजाना करीब 18 से 20 लाख लोगों को कोरोना की डोज दी जा रही है. इस बीच 12 से 14 साल के किशोरों के टीकाकरण को लेकर एक बड़ी खबर समाने आ रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आने वाली 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की जा रही है. इसके साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गो को कोरोना के खिलाफ प्रिकॉशन डोज’ भी दी जाएगी। इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर साझा की है.
बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित!
मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है।
साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएँगे।
मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएँ।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 14, 2022
बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 2,503 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 27 लोगों की स दौरान मौत हुई हैं. आज आए मामलों के बाद देशभर में कोरोना के कुल एक्टिव की संख्या 36,168 हो गई हैं, जबकि मौतों का कुल आकड़ा 5,15,877 हो गया हैं.