Inkhabar
  • होम
  • top news
  • दिल्ली कोरोना अपडेट: 24 घंटे में सामने आए 1,490 नए मरीज, एक्टिव केसेस की संख्या 5000 के पार

दिल्ली कोरोना अपडेट: 24 घंटे में सामने आए 1,490 नए मरीज, एक्टिव केसेस की संख्या 5000 के पार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रात के करीब 9:00 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,490 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों […]

Coronavirus
inkhbar News
  • Last Updated: April 29, 2022 08:24:02 IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रात के करीब 9:00 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,490 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5,250 हो गई है। इस दौरान 2 मरीजों की मौत भी हुई हैं। वहीं 1,070 मरीज संक्रमण से उभरे है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण दर 4.62 फ़ीसदी दर्ज की गई है।

इससे पहले बुधवार को राजधानी दिल्ली में 1,367 केस की पुष्टि हुई थी और संक्रमण दर 4.5 फ़ीसदी दर्ज की गई थी। वहीं मंगलवार को 1,204 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 4.64% थी।

देशभर में कोरोना के 3,377 नए मामले

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,377 नए मामलें समाने आए है. यह लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना के तीन हजार से ज्यादा मामले आए हैं. इससे पहले कल यानी गुरुवार को कोरोना के 3,303 मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह कोरोना को लेकर अपडेट जारी किया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 2,496 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं अब एक्टिव केस बढ़कर 17,801 हो गए हैं. मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को भी मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 60 लोगों की मौत हुई है, जबकि कल यानी गुरुवार को 39 लोगों की मौत हुई है.

कुल मामले- 4,30,72,176
सक्रिय मामले- 17,801
कुल वसूली – 4,25,30,622
कुल मौतें – 5,23,753
कुल टीकाकरण – 1,88,65,46,894

यह भी पढ़ें :

झज्जर: फैक्ट्री में अमोनियम गैस का रिसाव, जान बचाकर भागे कर्मचारी

प्रयागराज में भाजपा नेता के भाई की गोली मार की हत्या