Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Delhi सरकार ने बढ़ाया ऑटो-टैक्सी का किराया, जानें नई दर

Delhi सरकार ने बढ़ाया ऑटो-टैक्सी का किराया, जानें नई दर

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने अब सीएनजी के बढ़ते दामों के मद्देनज़र ऑटो और टैक्सी के किराए में बदलाव किए हैं. जहां अब केजरीवाल सरकार ने नया नोटिफिकेशन जारी करते हुए किराए को बढ़ा दिया है. किराए की दरें अब बढ़ जाएंगी. बता दें, ये किराया सीएनजी से चलने वाले ऑटो और टैक्सी के […]

auto fare delhi
inkhbar News
  • Last Updated: January 11, 2023 17:55:09 IST

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने अब सीएनजी के बढ़ते दामों के मद्देनज़र ऑटो और टैक्सी के किराए में बदलाव किए हैं. जहां अब केजरीवाल सरकार ने नया नोटिफिकेशन जारी करते हुए किराए को बढ़ा दिया है. किराए की दरें अब बढ़ जाएंगी. बता दें, ये किराया सीएनजी से चलने वाले ऑटो और टैक्सी के लिए बढ़ाया गया है.

इस वजह से बढ़े दाम

दरअसल, पिछले कुछ समय से राजधानी समेत देशभर में सीएनजी के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दिल्ली में ऑटो और टैक्सी चालाक भी लंबे समय से किराए की दरों में बदलाव की मांग कर रहे थे. इसी कड़ी में बीते दिनों कई ऑटो चालकों ने धरना प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद दिल्ली सरकार ने एक कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी का काम किराए को बढ़ाने का था जिसकी रिपोर्ट के आधार पर अब किराया बढ़ाया जा चुका है.

ये है नई दरें

इस रिपोर्ट के अनुसार ऑटो का मीटर डेढ़ किमी चलने के बाद 25 के बजाय 30 रुपये पर डाउन लेगा. उसके बाद प्रति किमी 9.5 रुपए के बजाय 11 रुपये किराया लगाने का फैसला लिया गया है. दूसरी ओर दिल्ली में न्यूनतम 40 रुपये किराये के बाद नॉन AC टैक्सियों में प्रति किलोमीटर 17 रुपए देने होंगे. पहले यह शुल्क 14 रुपये था. इसके अलावा एसी टैक्सी का किराया 16 रुपए प्रति किमी से बढ़कर 20 रुपये प्रति किमी हो गया है.

प्रस्ताव को मिली मंजूरी

गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. बढ़े हुए किराए के प्रस्ताव को लेकर रेट भी तभी निर्धारित कर दिए गए थे. उस समय सरकार ने कहा था कि ऑटो के किराए में आखिरी संशोधन 2020 में हुआ था,लेकिन टैक्सी में 9 साल पहले 2013 में बढ़ोतरी की गई थी. साल 2020 में CNG का किराया 47 रुपये था जो इस समय दोगुना से भी अधिक हो चुका है. इसी को लेकर टैक्सी संगठनों ने शिकायत भी की थी.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार