Inkhabar
  • होम
  • top news
  • “अब अच्छे होंगे पांच साल, क्योंकि एमसीडी में भी केजरीवाल”- नतीजे से पहले AAP का नारा

“अब अच्छे होंगे पांच साल, क्योंकि एमसीडी में भी केजरीवाल”- नतीजे से पहले AAP का नारा

नई दिल्ली. एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं, इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने एमसीडी के नतीजों से पहले नया नारा दे दिया है. आम आदमी पार्टी ने नतीजों से पहले पहला नारा दिया है- ‘अच्छे होंगे 5 साल, MCD में भी केजरीवाल‘. दरअसल, एग्जिट पोल के आंकड़ों में […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 7, 2022 08:32:06 IST

नई दिल्ली. एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं, इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने एमसीडी के नतीजों से पहले नया नारा दे दिया है. आम आदमी पार्टी ने नतीजों से पहले पहला नारा दिया है- ‘अच्छे होंगे 5 साल, MCD में भी केजरीवाल‘. दरअसल, एग्जिट पोल के आंकड़ों में आप को बहुमत मिलता दिख रहा है जिसके चलते अब आम आदमी पार्टी की जीत की उम्मीद बढ़ गई है. एग्जिट पोल के आंकड़ों से गद-गद दिल्ली में आम आदमी पार्टी का दफ्तर रात में ही सज-धजकर तैयार हो गया. MCD में संभावित जीत का जश्न मनाने की जोर-शोर से तैयारी चल रही है, उधर निगम चुनाव के नतीजों से दिल्ली भाजपा के कार्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ है, ऐसे में भाजपा के कई नेता ये उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वोटों की गिनती के दौरान एग्जिट पोल गलत साबित हो जाए और एमसीडी में फिर से भाजपा आ जाए.

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनावों की मतगणना से पहले भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीद जताई है कि वह सत्ता में बरकरार रहेगी और सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे. हालांकि आम आदमी पार्टी ने एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक भारी बहुमत के साथ जीत का दावा किया है और इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है. एमसीडी में आप की जीत का दावा करते हुए आम आदमी पार्टी के एमसीडी चुनाव प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा, हम एग्जिट पोल के अनुमानों से बेहतर नतीजों की उम्मीद कर रहे हैं, ये एग्जिट पोल यह भी दिखाते हैं कि लोगों ने उन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है जो भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर लगाए थे और लोगों ने अच्छे काम के लिए वोट किया है.

कांग्रेस ने भी किया जीत का दावा

एक ओर जहाँ आम आदमी पार्टी और भाजपा में जंग छिड़ी है तो वहीं मैदान में तीसरे प्रमुख दावेदार कांग्रेस को एग्जिट पोल को गलत साबित करने की उम्मीद है. कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने एग्जिट पोल पर कहा कि, बहुत जल्द एग्जिट पोल के सभी नतीजे गलत साबित होंगे क्योंकि हमारी पार्टी ने जमीनी काम किया है और पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षण के मुताबिक कांग्रेस एमसीडी में कम से कम 60-70 सीटें जीत रही है.

 

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस

जानिए बाबरी के अलावा दुनिया के 5 मस्जिदों के संदर्भ में, जो दूसरे धर्मों के ‘मंदिरों – पूजा स्थलों’ को ध्वस्त कर इबादतगाह के लिए खड़े किए गए