Inkhabar
  • होम
  • top news
  • भूकंप के झटकों से कांपी अफगानिस्तान की धरती, दिल्ली पर भी पड़ा असर, इतनी मांपी गई तीव्रता

भूकंप के झटकों से कांपी अफगानिस्तान की धरती, दिल्ली पर भी पड़ा असर, इतनी मांपी गई तीव्रता

नई दिल्ली: अफगानिस्तान की धरती एक बार फिर से भूकप के झटकों का शिकार हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक 5.7 के भूकंप से अफगानिस्तान से लेकर दिल्ली तक ये झटके महसूस किए गए हैं। आइए जानते हैं कितनी रही भूकंप की तीव्रता? अफगानिस्तान का असर दिल्ली में जानकारी के अनुसार भूकंप के काफी तेज […]

Earthquake in Delhi NCR
inkhbar News
  • Last Updated: August 29, 2024 12:44:19 IST

नई दिल्ली: अफगानिस्तान की धरती एक बार फिर से भूकप के झटकों का शिकार हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक 5.7 के भूकंप से अफगानिस्तान से लेकर दिल्ली तक ये झटके महसूस किए गए हैं। आइए जानते हैं कितनी रही भूकंप की तीव्रता?

अफगानिस्तान का असर दिल्ली में

जानकारी के अनुसार भूकंप के काफी तेज झटके अफगानिस्तान में महसूस किए गए हैं। इन झटकों का असर अफगानिस्तान से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक देखने को मिला है। 5.7 रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी गई है। यह भूकंप के झटके धरती की गहराई में 255 किमी. में दर्ज किया गए हैं। अफगानिस्तान के समय के मुताबिक भूकंप के झटके 11 बजकर 26 मिनट पर महसूस किए गए। इसका सीधा असर दिल्ली में भी देखने को मिला है। यह भूकंप काबुल से कुछ ही दूरी पर मापा गया है।

घरों से बाहर निकले लोग

भूकंप के काफी तेज झटके जब अफगानिस्तान में महसूस हुए तो लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर अपनी जान बचा कर भागने लगे। जानकारी के मुताबिक अभी तक किसी के भी जान-माल के नुकसान की कोई भी खबर देखने को नहीं मिली है। परंतु जब भी अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं तो इसका सीधा असर दिल्ली में भी देखने को मिलता है। आज भी दिल्ली,नोएडा और गाजियाबाद इन झटकों से कांप उठा। अफगानिस्तान भूकंप आने के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है। अफगानिस्तान में दो हफ्ते पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी रिक्टर स्केल पर 4.8 तीव्रता मापी गई थी।

Also Read…

घर के मंदिर में इस चीज को रखने से मिलते हैं चमत्कारी फायदे, धन लाभ से लेकर बरसती है भगवान की कृपा

आ गया पृथ्वी के विनाश का समय, पर्वत से गायब है ‘ॐ’, कहां गया छोटा कैलाश?