Inkhabar
  • होम
  • top news
  • ग्लोबल लीडर्स में टॉप पर PM मोदी, बाइडेन और सुनक भी पीछे

ग्लोबल लीडर्स में टॉप पर PM मोदी, बाइडेन और सुनक भी पीछे

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अलग ही छाप है. अब उनके नाम एक और उपलब्धि दर्ज़ की गई है. दरअसल हाल ही में लोकप्रिय ग्लोबल लीडर्स की लिस्ट जारी की गई जिसमें सबसे ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम रहा. इस लिस्ट में पीएम मोदी ने विश्व के कई […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 3, 2023 21:00:52 IST

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अलग ही छाप है. अब उनके नाम एक और उपलब्धि दर्ज़ की गई है. दरअसल हाल ही में लोकप्रिय ग्लोबल लीडर्स की लिस्ट जारी की गई जिसमें सबसे ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम रहा. इस लिस्ट में पीएम मोदी ने विश्व के कई नेताओं को पीछे छोड़ शीर्ष स्थान हासिल किया है. जिन नेताओं को उन्होंने पीछे छोड़ा है उनमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी शामिल है.

इन नेताओं को पछाड़ा

जो बाइडन और ऋषि सुनक समेत 22 ऐसे नेता इस लिस्ट में हैं जिन्हें अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकप्रियता के मामले में पीछे छोड़ दिया है. दरअसल यह मॉर्निंग कंसल्ट का सर्वे है जो Global Leader Approval Ratings के नाम से जाना जाता है. इस रेटिंग के अनुसार पीएम मोदी पूरे विश्व में सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता के रूप में उभरे हैं. 78% रेटिंग के साथ उन्हें इस लिस्ट में सबसे टॉप पर जगह मिली है. सर्वे की लिस्ट सूची बताती है कि पीएम मोदी 78% की लोकप्रियता रेटिंग के साथ शीर्ष पर हैं. लिस्ट पर नज़र डालें तो दूसरे स्थान पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर हैं. प्रेजिडेंट लोपेज को 68% रेटिंग मिली है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज का नाम है. जो 58% रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

छठे स्थान पर बाइडन

52 फीसद की रेटिंग के साथ इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया लोकप्रियता सूची में चौथे स्थान पर हैं. और 50 फीसद की रेटिंग के साथ ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को लिस्ट में पांचवें स्थान पर जगह मिली है. हैरानी की बात है कि 40% की रेटिंग के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं. वहीं प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं.

इन देशों को मिली जगह

ब्रिटेन के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को भी इस लिस्ट में जगह मिली है. उन्होंने 30% की रेटिंग के साथ 16वें स्थान पर जगह बनाई हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो 17 वें स्थान पर हैं जिन्हें 29 फीसद की रेटिंग मिली है. बता दें, इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, चेक गणराज्य, फ्रांस, जर्मनी, भारत, आयरलैंड, इटली, जापान, मैक्सिको, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के नेताओं को शामिल किया गया है.

IND vs AUS: न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानिए पूरा शेड्यूल

IND vs AUS: गिल नहीं ये खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित का बनेगा ओपनिंग पार्टनर