Inkhabar
  • होम
  • top news
  • गुजरात चुनाव: PM मोदी की अपील- ‘युवा और महिला मतदाता बड़ी संख्या में करें वोटिंग’

गुजरात चुनाव: PM मोदी की अपील- ‘युवा और महिला मतदाता बड़ी संख्या में करें वोटिंग’

गुजरात चुनाव: गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव की दूसरे चरण में आज 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। राज्य के करीब ढाई करोड़ वोटर 833 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की है। प्रधानमंत्री मोदी ने […]

(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी)
inkhbar News
  • Last Updated: December 5, 2022 08:46:11 IST

गुजरात चुनाव:

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव की दूसरे चरण में आज 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। राज्य के करीब ढाई करोड़ वोटर 833 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या अपील की?

दूसरे चरण के मतदाताओं से पीएम मोदी ने आज ट्विटर के माध्यम से अपील की है। उन्होंने लिखा है कि सभी मतदाताओं, विशेष रूप से युवा और महिला मतदाताओं से मेरी अपील है कि वो बड़ी संख्या में मतदान करें। इसके साथ ही पीएम मोदी ने बताया है कि वह करीब 9 बजे अहमदाबाद में वोट डालेंगे।

अमित शाह ने वोटर्स से यह कहा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दूसरे चरण के करीब ढाई करोड़ मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है। शाह ने लिखा है कि आज गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण का मतदान है। मैं इस चरण के सभी मतदताओं, विशेषकर युवाओं से अपील करना चाहता हूं कि गुजरात में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सरकार को चुनने के लिए भारी संख्या में मतदान करें। आपके एक वोट में गुजरात का उज्ज्वल भविष्य निहित है।

14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान

बता दें कि गुजरात की जिन 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा। वो सीटे हैं- अहमदाबाद, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, अरवल्ली, गांधीनगर, आनंद, खेड़ा, महीसागर, पंचमहल, दाहोद, वड़ोदरा, छोटा उदैपुर।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव