Inkhabar
  • होम
  • top news
  • गुजरात: भाजपा की ऐतिहासिक जीत, 62 साल का रिकॉर्ड टूटा, हिमाचल में कांग्रेस का जलवा

गुजरात: भाजपा की ऐतिहासिक जीत, 62 साल का रिकॉर्ड टूटा, हिमाचल में कांग्रेस का जलवा

नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है और ओर उसने 156 सीटें जीत ली है जो कि 1960 में राज्य के गठन के बाद अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है. आम आदमी पार्टी ने 5 सीटें जीतकर गुजरात में एंट्री ले ली है. पिछले चुनाव में 77 सीटें […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 8, 2022 13:17:26 IST

नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है और ओर उसने 156 सीटें जीत ली है जो कि 1960 में राज्य के गठन के बाद अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है. आम आदमी पार्टी ने 5 सीटें जीतकर गुजरात में एंट्री ले ली है. पिछले चुनाव में 77 सीटें जीतने वाली कांग्रेस 17  सीटों पर सिमट गई है जबकि अन्य के खाते में 3 सीटें गई है। बात करें हिमाचल की तो वहां पर 68 सीटों के नतीजे आ गये हैं और कांग्रेस ने भाजपा से सत्ता छीन ली है. 68 सीटों में से कांग्रेस को 40 भाजपा को 25 और अन्य को तीन सीटें मिली है. इस जीत के साथ ही कांग्रेस विधायकों के किलेबंदी में जुट गई है ताकि भाजपा कोई खेल न कर दे. सीएम पद को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है लेकिन दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह की पत्नी और मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी ठोक दी है.

भाजपा ने इस बार गुजरात में जीत का बंपर रिकॉर्ड बनाया है. आइए आपको पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के नतीजों के बारे में बताते हैं-

साल 1985 – 11 सीट

साल 1990 – 67 सीट

साल 1995 – 121 सीट

साल 1998 – 117 सीट

साल 2002- 127 सीट

साल 2007 – 117 सीट

साल 2012 – 115 सीट

साल 2017 – 99 सीट

बता दें साल 1985 में गुजरात में कांग्रेस के नेता माधव सिंह सोलंकी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. दरअसल साल 1985 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता माधव सिंह सोलंकी के नेतृत्व में कांग्रेस ने 149 सीटें हासिल की थी, भाजपा ने उनका रिकॉर्ड तोड़कर जीत को ऐतिहासिक बना दिया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे और नेताओं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. 12 दिसंबर को भूपेंद्र भाई पटेल दोबारा सीएम पद की शपथ लेंगे.

 

Sardarsahar By-Election : क्या भाजपा जमाएगी कांग्रेस की सीट पर कब्ज़ा? आज आएगा सरदारशहर उपचुनाव का नतीजा

Assembly Elections Results: हिमाचल-गुजरात के नतीजे आज, 8 बजे से शुरू होगी मतगणना