Inkhabar
  • होम
  • top news
  • गुजरात: 100वें जन्मदिन पर मां हीराबेन से मिले प्रधानमंत्री मोदी, पैर धोकर लिया आशीर्वाद

गुजरात: 100वें जन्मदिन पर मां हीराबेन से मिले प्रधानमंत्री मोदी, पैर धोकर लिया आशीर्वाद

गुजरात: गांधीनगर। पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज 100वां जन्मदिन है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी आज अपनी मां से मिलने के लिए भाई पंकज मोदी के घर पहुंचे। वहां पर उन्होंने करीब आधे घंटे तक परिवारवालों से मुलाकात की। इसके बाद वो वहां से निकल गए। बताया जा रहा है कि हीराबेन […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2022 11:03:14 IST

गुजरात:

गांधीनगर। पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज 100वां जन्मदिन है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी आज अपनी मां से मिलने के लिए भाई पंकज मोदी के घर पहुंचे। वहां पर उन्होंने करीब आधे घंटे तक परिवारवालों से मुलाकात की। इसके बाद वो वहां से निकल गए। बताया जा रहा है कि हीराबेन के 100वें जन्मदिन के अवसर पर वडनगर के हाटकेश्वर मंदिर में भी एक पूजा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पीएम मोदी शामिल हो सकते है।

‘पूज्य हीरा मार्ग’ होगा सड़क का नाम

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी पावागढ़ में स्थित मां काली के मंदिर में आज ध्वजारोहण भी करेंगे। इस अवसर पर राजधानी गांधीनगर में रायसन पेट्रोल पंप से 60 मीटर सड़क का नाम बदलकर ‘पूज्य हीरा मार्ग’ किया जाएगा। बता दें कि गांधीनगर नगर निगम सड़क का नामकरण करेगा।

तीन महीनें पहले हुई थी मुलाकात

गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी 11 मार्च को अपनी मां से अहमदाबाद में मिले थे। जब वो दो दिवसीय गुजरात दौरे पर थे। इस दौरान पीएम मोदी कोरोना महामारी के कारण दो साल के बाद अपनी मां से मिले थे।

करोड़ों की सौगात देंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी दो दिन के लिए गुजरात दौरे पर है। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे या काम की शुरुआत करेंगे। इन परियोजनाओं में रेलवे की 16,000 करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं। बता दें कि पीएम आवास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे या 1,41,000 परिवारों के लिए आवास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं में कुपोषण से निपटने के लिए मुख्यमंत्री मातृ शक्ति योजना भी प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें