नई दिल्ली. अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन और भारत के सैनिकों के बीच हुई झड़प का मुद्दा अब भी गरमाया हुआ है और इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार की चुप्पी पर सवाल उठा रहा है. विपक्ष इस पर सदन में चर्चा की मांग पर अडिग है. इस मुद्दे पर चर्चा होने पर विपक्ष ने आज यानी सोमवार को वॉकआउट किया है. वहीं, अब इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अलवर में तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने क्रेंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए कांग्रेस ने तो कई बड़ी क़ुर्बानी दी है, लेकिन आपने क्या किया है?
#WATCH हमने देश को आज़ादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की क़ुर्बानी दी। हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या(किसी ने) कोई क़ुर्बानी दी है? नहीं:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे pic.twitter.com/faoHQMGZM0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2022
खरगे ने कहा कांग्रेस पार्टी ने देश को आज़ादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा गाँधी और राजीव गांधी ने अपनी जान तक की क़ुर्बानी दे दी. हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी लेकिन आपने क्या किया? आपके घर में कोई कुत्ता भी देश के लिए मरा है? क्या(किसी ने) कभी कोई क़ुर्बानी दी है? इसी कड़ी में खड़गे ने आगे कहा कि हम चीन के आक्रमण पर चर्चा चाहते हैं, लेकिन सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है. वह बाहर तो शेर जैसे बात करते हैं, लेकिन असल में वह चूहे की तरह चालबाज़ी करते हैं, हम देश के साथ हैं लेकिन सरकार हमसे जानकारी छुपा रही है.
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत चीन के बीच हुई झड़प पर सरकार की चुप्पी को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. ऐसे में, विपक्षी सांसदों ने संसद के दोनों सदनों में चर्चा की भी मांग की है, विपक्ष का आरोप है कि सरकार इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने या फिर चर्चा करने से बच रही है. 9 दिसंबर को सीमा पर हुई भारत-चीन की झड़प को लेकर संसद में खूब हंगामा हो रहा है. ऐसे में आज यानी सोमवार को भी संसद की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा.
FIFA World Cup: तेंदुलकर और मेसी दोनों हैं अपने खेल के भगवान, 10 नंबर की जर्सी है पहचान