Inkhabar
  • होम
  • top news
  • ‘मैं अलीबाग जा रहा हूं, ED कहीं से भी गिरफ्तार कर सकती है’,समन पर बोले संजय राउत

‘मैं अलीबाग जा रहा हूं, ED कहीं से भी गिरफ्तार कर सकती है’,समन पर बोले संजय राउत

मुंबई, महाराष्ट्र में सियासी घमासान एक सप्ताह बाद भी जारी है. जहां कल यानी सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना के प्रमुख प्रवक्ता संजय राउत को पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में समन जारी किया था. आज उनकी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेशी थी. जहां संजय राउत को आज ईडी ने समन जारी करके पूछताछ […]

sanajay raut
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2022 11:07:51 IST

मुंबई, महाराष्ट्र में सियासी घमासान एक सप्ताह बाद भी जारी है. जहां कल यानी सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना के प्रमुख प्रवक्ता संजय राउत को पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में समन जारी किया था. आज उनकी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेशी थी. जहां संजय राउत को आज ईडी ने समन जारी करके पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन संजय राउत आज पूछताछ में शामिल होने की जगह अलीबाग में जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं. इस मामले में उन्होंने एक निजी समाचार चैनल को बताया कि “मैं एक प्रोग्राम के लिए अलीबाग जा रहा हूं. मैं सासंद हूं और कानून का आदर करता हूं. ED मुझे कहीं से भी अरेस्ट कर सकती है.”

ईडी कार्यालय जरूर जाऊंगा

बता दें, ED द्वारा सोमवार को जारी समन पर संजय राउत ने पहले कहा था कि ‘चाहे आप (बीजेपी) मुझे मार भी दे तो भी मैं गुवाहाटी का रास्ता नहीं चुनूंगा।’
संजय राउत ने आगे कहा था कि “मैं बालासाहेब की शिवसेना के साथ खड़ा रहूंगा और उनकी साख बचाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा। कल मेरी कई सभाएं हैं तो मैं उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय से समय ले लूंगा। लेकिन मैं ईडी के कार्यालय जरूर जाऊंगा।”

ये मुझे रोकने की कोशिश है

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मुझे अभी पता चला है कि ईडी ने मुझे पूछताछ के लिए तलब किया है। महाराष्ट्र में ये एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हैं। हम बालासाहेब के शिवसैनिक इस वक्त एक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय की ये नोटिस मुझे रोकने की साजिश है। आप भले ही मुझे मार दें लेकिन मैं गुवाहाटी मार्ग नहीं लूंगा।

शामिल हो सकते हैं एक और विधायक

महाराष्ट्र का राजनीतिक संकट फिलहाल खत्म होता नज़र नहीं आ रहा है. यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है, वहीं, शिवसेना के बागी विधायकों को बीते छह दिनों से गुवाहाटी के एक होटल में ठहराया गया है. कानूनी पचड़े में उलझने के कारण 48 बागी विधायकों के इस लग्जरी होटल में और अधिक समय तक रुकने की संभावना भी जताई जा रही है. ऐसे में बागी विधायक खुद को व्यस्त रखने के लिए शतरंज और लूडो का सहारा लेते दिख रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि शिवसेना के एक और विधायक शिंदे कैंप में शामिल हो सकते हैं.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें