Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Independence Day 2022: लालकिले की प्राचीर से बोले पीएम मोदी, ‘आज सावरकर और अंबेडकर को याद करने का दिन’

Independence Day 2022: लालकिले की प्राचीर से बोले पीएम मोदी, ‘आज सावरकर और अंबेडकर को याद करने का दिन’

Independence Day 2022: नई दिल्ली। भारत आज अपनी आजादी का 76वां महापर्व मना रहा है। पूरे देश में लोग स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे हैं। इस खास अवसर पर पीएम मोदी ने लालकिले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि आज सावरकर और अंबेडकर को याद करने […]

Independence Day-PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: August 15, 2022 08:29:02 IST

Independence Day 2022:

नई दिल्ली। भारत आज अपनी आजादी का 76वां महापर्व मना रहा है। पूरे देश में लोग स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे हैं। इस खास अवसर पर पीएम मोदी ने लालकिले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि आज सावरकर और अंबेडकर को याद करने का दिन है।

देशवासियों को दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं। बहुत-बहुत बधाई। मैं विश्व भर में फैले हुए भारत प्रेमियों को, भारतीयों को आजादी के इस अमृत महोत्सव की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

क्रांति वीरों का कृतज्ञ है देश

पीएम ने कहा कि आज देश कृतज्ञ है मंगल पांडे, तात्या टोपे, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आज़ाद, असफाक उल्ला खां, राम प्रसाद बिस्मिल ऐसे अनगिनत ऐसे हमारे क्रांति वीरों ने अंग्रेजों की हुकूमत की नींव हिला दी थी।

महापुरुषों को नमन करने का वक्त

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हिंदुस्तान का कोई कोना, कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैंकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो, जीवन न खपाया हो, यातनाएं न झेली हो, आहुति न दी हो। आज हम सब देशवासियों के लिए ऐसे हर महापुरुष को, हर त्यागी और बलिदानी को नमन करने का अवसर है।

आज़ादी की जंग के कई रूप

पीएम ने कहा कि ये देश का सौभाग्य रहा है कि आज़ादी की जंग के कई रूप रहे हैं। उसमें एक रूप वो भी था जिसमें नारायण गुरु हो, स्वामी विवेकानंद हों, महर्षि अरविंदो हों, गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर हों, ऐसे अनेक महापुरूष हिंदुस्तान के हर कोने में भारत की चेतना को जगाते रहे।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना