Inkhabar
  • होम
  • top news
  • IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन का पहला डबल हेडर मैच आज, जानिए पिच और मौसम का मिजाज

IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन का पहला डबल हेडर मैच आज, जानिए पिच और मौसम का मिजाज

IPL 2022: मुंबई, इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे दिन आज पहला डबल हेडर मैच खेला जाएगा. पहले मैच में जहां पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. वहीं दूसरे मैच में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा. आइए आपको बताते है कि आज होने वाले दोनों […]

आईपीएल के 15वें सीजन का पहला डबल हेडर मैच आज, जानिए पिच और मौसम का मिजाज
inkhbar News
  • Last Updated: March 27, 2022 15:03:02 IST

IPL 2022:

मुंबई, इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे दिन आज पहला डबल हेडर मैच खेला जाएगा. पहले मैच में जहां पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. वहीं दूसरे मैच में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा. आइए आपको बताते है कि आज होने वाले दोनों अहम मुकाबलों में मौसम और पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.

मुंबई vs दिल्ली

आईपीएल सीजन 15 के दूसरे दिन आज पहला मैच दिल्ली और मुंबई के बीच होगा. ये मैच ब्रेबोर्न के मैदान में 3:30 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों के आईपीएल इतिहास की बात करे तो मुंबई पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है. दूसरी तरफ दिल्ली को अभी भी अपने पहले खिताब का इंतजार है. आज के मैच में पिच की बात करे तो ब्रेबोर्न की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है. मैदान में तेज आउटफील्ड और मैदान छोटे होने की वजह से बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. मैदान में 24 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है, जबकि आर्द्रता 65 फीसदी रहने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि मैच में बारिश होने की बिल्कुल संभावना नहीं है।

पंजाब vs बैंगलोर

रविवार को होने वाले दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर से होगा. ये मैच शाम 7:30 बजे डीवाई पाटिल स्टेडियम मैदान में खेला जाएगा. इस स्टेडियम में पहले भी आईपीएल के कई मुकाबले खेले जा चुके है, जिसमें बड़े स्कोर देखने को मिले थे. बताया जाता है कि डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बिल्कुल वानखेड़े स्टेडियम की तरह है. इसी वजह से इस मैदान पर हमेशा टीमें बड़ा स्कोर करने में कामयाब हो जाती है. आज के मैच में खेलने वाली दोनो टीमों के पास अच्छे बल्लेबाज है और उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीएल का आज खेला जाने वाला दूसरा मैच रोमांचक होगा. मौसम की बात करे तो आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. तपमान में कुछ गिरावट की उम्मीद जताई जा रही है।

गौरतलब है कि आईपीएल का पहला मैच शनिवार को कोलकाता और चेन्नई के बीच खेला गया. जिसमें कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से मात दी और टूर्नामेंट में जीत के साथ अपनी शुरूआत की. कल खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बनाए थे. जिसके जवाब में कोलकाता ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया