Inkhabar
  • होम
  • top news
  • आईपीएल 2022 फाइनल GT vs RR: गुजरात टाइटंस डेब्यू सीजन में राजस्थान को हराकर बनी चैंपियन

आईपीएल 2022 फाइनल GT vs RR: गुजरात टाइटंस डेब्यू सीजन में राजस्थान को हराकर बनी चैंपियन

मुंबई। आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया. इस फाइनल मुकाबले को जीतने के बाद गुजरात डेब्यू सीजन में आईपीएल खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी मैदान में खेला गया था. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए […]

ipl 2022 final
inkhbar News
  • Last Updated: May 30, 2022 07:17:19 IST

मुंबई। आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया. इस फाइनल मुकाबले को जीतने के बाद गुजरात डेब्यू सीजन में आईपीएल खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी मैदान में खेला गया था. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 130 रन का टारगेट दिया. इसके जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट खोकर 18.1 ओवर में ही लक्ष्य को पूरा कर लिया. गुजरात के लिए शुभमन गिल ने नाबाद 45 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. वहीं डेविड मिलर ने 19 गेंदों में नाबाद 32 रन की पारी खेली. डेब्यू सीजन में खिताब जीतने वाली गुजरात दूसरी टीम बन गई है.

गुजरात ने डेब्यू सीजन में रचा इतिहास

बता दें कि आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले को जीतने वाली टीम गुजरात ने आईपीएल इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया. गुजरात की टीम ने डेब्यू में पहले ही सीजन अपने नाम कर लिया. गुजरात डेब्यू सीजन में आईपीएल खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है.

कप्तान हार्दिक की तूफानी गेंदबाजी

इस सीजन के फाइनल मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या की घातक गेंदबाजी ने राजस्थान के बल्लेबाजों ने घूटने टेक दिेए. हार्दिक ने अपने आईपीएल करियर का शानदार स्पेल डाला था. इस मुकाबले में हार्दिक ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए. पांड्या की तूफानी गेंदबाजी के आगे राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज बटलर, कप्तान सेमसन और हेटमायर को मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. वहीं, साई किशौर ने 2 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके. गुजरात के शमी, राशिद खान और यशदयाल को एक-एक विकेट मिले.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, , देवदत्त पडिक्कल,यशस्वी जायसवाल शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग,युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय।

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार