Haifa, इज़राइल Israel का सैन्य हेलिकॉप्टर देर रात हाइफा Haifa समुद्री तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस घटना में 2 पायलट की मौत की ख़बर है जबकि उसके क्रू मेंबर को मामूली चोट आने पर पर हॉस्पिटल के शॉक वार्ड में एडमिट किया गया है।
इज़राइल Israel की वायु सेना ने दुर्घटना को देखते हुए अस्थाई तौर पर ट्रेनिंग उड़ानों को रद्द कर दिया है साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है, इसके अलावा अगले आदेश तक समुद्री पैंथर को इस्तेमाल करने का आदेश दिया है।
हाइफा में होने वाले सैन्य हेलिकॉप्टर क्रैश होने की जानकारी वहां के स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को दी। दुर्घटना में घायल क्रू मेंबर को तट के निकट नौसेना की पुलिस किसी तरह खीच कर बचा लिया।