Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Jharkhand: झारखंड के गोड्डा से भारी मात्रा में अवैध शाराब बरामद

Jharkhand: झारखंड के गोड्डा से भारी मात्रा में अवैध शाराब बरामद

Jharkhand, Godda झारखंड: Alcohol Raid झारखंड के गोड्डा जिले में उत्पाद विभाग ने पुलिस के साथ मिल कर छपामारी कर शराब से भरे एक कंटेनर को जब्त किया है. शराब छपामारी से उत्पाद विभाग को बड़ी कामयाबी बताई जा रही है. शराब का कंटेनर अरुणाचल प्रदेश से बिहार लाया जा रहा था. पुलिस को सूचना […]

liquor raid
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2021 11:25:19 IST

Jharkhand, Godda

झारखंड: Alcohol Raid झारखंड के गोड्डा जिले में उत्पाद विभाग ने पुलिस के साथ मिल कर छपामारी कर शराब से भरे एक कंटेनर को जब्त किया है. शराब छपामारी से उत्पाद विभाग को बड़ी कामयाबी बताई जा रही है. शराब का कंटेनर अरुणाचल प्रदेश से बिहार लाया जा रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि शाराब से भरा 1 कंटेनर को पौडैयाहाट से महगामा का तरफ ले जाया जा रहा था. मौके पर पुलिस पहुंचकर शराब से भरे कंटेनर को जब्त कर लिया. साथ ही पुलिस ने इस छापेमारी में 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है और आगे की छानबीन जारी है. जिसकी पहचान वाहन चालक अमीर खान, उप चालक शानिब अली तथा स्थानीय युवक रंजीत कुमार से की गई है.

शराब को बिहार में बेचने की थी योजना

गिरफ्तार 3 आरेपियों ने बताया कि ये शराब गोड्डा के पथरगामा में स्टोर बिहार में खपाने की योजना थी. साथ ही ये भी जानकारी मिली है कि अरुणाचल प्रदेश में एक्ससाइज ड्यूटी कम होने की वजह से कारोबारी शराब को कम दामों में खरीदकर झारखंड के संताल परगना के रास्ते बिहार ले जाते है और उसे ज्यादा कीमत में बेच दिया करते है. ये भी जानकारी मिली है कि संताल परगना के दुमका में भी इससे पहले भारी मात्रा में शराब का कंटेनर जब्त किया गया था.

ये भी पढ़ें :-

Yellow Alert in Delhi: दिल्ली में ओमिक्रॉन पर येलो अलर्ट, जिम-स्पा बंद, ये प्रतिबंध भी लगे

How To Clear Acne मुँहासे साफ़ करने के 10 तरीके