Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Joshimath : होटल को गिराने की कार्रवाई शुरू! हटाए गए प्रदर्शनकारी

Joshimath : होटल को गिराने की कार्रवाई शुरू! हटाए गए प्रदर्शनकारी

चमोली : जोशीमठ में धंसती जमीन के साथ अब प्रशासन भी सख्त हो गई है. जहां होटल मलारी इन को गिराने का काम शुरू हो गया है. दरअसल दरारों की चपेट में आकर ये होटल दूसरे होटल की तरह झुक गया है. हालांकि सरकार की इस कार्रवाई को देखते हुए स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करना […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2023 16:25:07 IST

चमोली : जोशीमठ में धंसती जमीन के साथ अब प्रशासन भी सख्त हो गई है. जहां होटल मलारी इन को गिराने का काम शुरू हो गया है. दरअसल दरारों की चपेट में आकर ये होटल दूसरे होटल की तरह झुक गया है. हालांकि सरकार की इस कार्रवाई को देखते हुए स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करना भी शुरू कर दिया है. लेकिन प्रदर्शन कर रहे इन लोगों को पूरी सुरक्षा के साथ SDRF वहाँ से हटा दिया है और अब होटल गिराने का काम शुरू किया जा रहा है.

सीएम धामी के खिलाफ लगे नारे

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री धामी इस समय जोशीमठ को लेकर काफी सक्रिय नज़र आ रहे हैं और सुरक्षा को लेकर वह कई हाई लेवल मीटिंग भी कर चुके हैं. इसी बीच वह बीते दिनों जोशीमठ आए थे. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात सीएम धामी जोशीमठ में ही रुके थे. इस दौरान जब वह वापस जाने लगे तो स्थानीय लोगों ने उनके खिलाफ खूब नारेबाजी की. स्थानीय लोगों और प्रदर्शनकारियों ने सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. महिलाओं ने भी जमकर नारेबाजी की जिनका कहना था कि वे सुबह तक इंतजार करती रहीं लेकिन सीएम धामी ने उनसे मुलाकात नहीं की.

क्या एक दिन में गिर जाएगा होटल?

जानकारी के अनुसार धंसते जोशीमठ में सबसे पहले दो होटलों को गिराया जाना है. इसमें मलारी इन और होटल माउंट व्यू का नाम शामिल है. दरअसल इन दोनों होटलों में दरारें आ गई हैं इस वजह से ये कभी भी गिर सकते हैं. ऊंची इमारत होने की वजह से इनका गिरना आसपास के लोगों के लिए ख़तरा है. इसी को देखते हुए सरकार इस बात की कार्रवाई कर रही है. लेकिन ये दोनों होटल एक साथ नहीं गिराए जाएंगे. जानकारी के अनुसार इन्हें गिराने में हफ्ते भर का वक्त लग सकता है.

जहां होटल के पास से कीमती सामान हटाया गया है और पास के ही जेनरेटर को क्रेन के जरिए वहां से निकाला गया. फिलहाल इन्हें गिराने के लिए JCB का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार