Inkhabar
  • होम
  • top news
  • चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में कन्हैया का हल्ला बोल – ‘बीजेपी को सबक सिखाने का वक्त आ गया है’

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में कन्हैया का हल्ला बोल – ‘बीजेपी को सबक सिखाने का वक्त आ गया है’

पंजाब: CMCE कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव(CMCE) में पिछले दो दिनों से चुनावी प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। अपनी पार्टी को जीताने के लिए अपील करते हुए उन्होने विपक्षी दल भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कन्हैया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में संवैधानिक मूल्य और देश की लोकतांत्रिक […]

kanhaiya Appeals in CMCE
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2021 08:44:05 IST

पंजाब: CMCE

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव(CMCE) में पिछले दो दिनों से चुनावी प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। अपनी पार्टी को जीताने के लिए अपील करते हुए उन्होने विपक्षी दल भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कन्हैया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में संवैधानिक मूल्य और देश की लोकतांत्रिक भावना कमजोर हुई है। उन्होने आगे कहा कि बीजेपी की एकमात्र विशेषता है कि वह देश के लोगों को अलग-अलग आधारों पर बांटकर, असल मुद्दों से भटकाती है।

युवाओं को चुनने की अपील

युवा नेता कन्हैया कुमार मंगलवार को पंजाब विश्वविद्यालय के कैंपस में पहुंचे थे। यहां उन्होंने पार्टी उम्मीदवार सचिन गलव के लिए प्रचार किया। अपने भाषण के दौरान कन्हैया ने स्थानीय लोगों और छात्रों से युवा उम्मीदवार का ज्यादा से ज्यादा समर्थन कर उसे विजयी बनाने की अपील की।

महंगाई पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता ने कहा कि एनडीए सरकार द्वारा अमीरों के लिए जो नीतियां बनाई जा रही हैं उसके कारण समाज का सबसे गरीब तबका नुकसान उठा रहा है। देश में उच्च स्तर पर पहुंच चुकी महंगाई मौजूदा सरकार की नीतियों का ही परिणाम है। आज महंगाई दर 14 फीसदी से अधिक है। जबकि पिछले 3 दशकों में देश में इस तरह की महंगाई नहीं देखी गई।

भाजपा का घमंड तोड़ना होगा

आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले कन्हैया ने कांग्रेस उम्मीदवार रवि ठाकुर के पक्ष में कैंपेन किया था। शहर की बापूधाम कॉलोनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कन्हैया ने बीजेपी को घमंडी पार्टी बताया था। उन्होंने कहा था कि देश का बेड़ा गर्क करने वाली बीजेपी को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। 24 दिसंबर को होने वाले चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में जनता को कांग्रेस को जिताना चाहिए ताकि बीजेपी के घमंड को चकनाचूर किया जा सके। बीजेपी के नेता घमंडी हो चुके हैं। वे दावा करते हैं कि महंगाई और बेरोजगारी बढ़ने के बावजूद लोग बीजेपी को ही लगातार चुनाव जिता रहे हैं।

यह भी पढ़ें :

83 Tax free in Delhi: दिल्लीवालों को अरविंद केजरीवाल ने दी बड़ी सौगात, टैक्स फ्री हुई ’83’

Yogi gave Confidence to Women : योगी ने महिलाओं को दिया भरोसा, आधी आबादी के लिए काम कर रही सरकार

 

Tags