Kareena Kapoor and Amrita Arora : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पायी गयी हैं, मुंबई की एक पार्टी में दोनों ने कोरोना के कईँ नियमों को तोड़ा था. इस पार्टी में शामिल सभी लेगों का आरटीपीसीटी टेस्ट कराने का आदेश दिया गया था. एक तरफ जहां मुंबई में लगातार कोविड-19 नियमों को सख्ती से पालन करने की अपील की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ लोग कोरोना नियम का उल्लंघन करते हुए पार्टियां करने में व्यस्त हैं. इसका नतीजा अब आने वाले समय में पता चलेगा की पार्टी में शामिल कितने लोग कोरोना पॉजिटिव निकले.
हाल ही में करीना कपूर को अपनी गर्ल गैंग के साथ एक पार्टी में देखा गया था. पार्टी में उनकी बहन करिश्मा कपूर और मलाइका अरोड़ा भी शामिल हुईं थी. यह पार्टी अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर के घर पर रखी गई थी. जहां सभी कोरोना नियम को धता बताकर एक साथ खूब मस्ती की थी.
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ जल्द ही रिलीज होने वाली हैं जिसमें को-स्टार आमिर खान होंगे. फिल्म अप्रैल 2022 में सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.