Inkhabar
  • होम
  • top news
  • कनाडा: 10 लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या, गुरुद्वारे के पास मारी गोली

कनाडा: 10 लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या, गुरुद्वारे के पास मारी गोली

नई दिल्ली: कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. जहां निज्जर की गोली मारकर ह्त्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार हरदीप सिंह को गुरुद्वारे के पास गोली मारी गई है. बता दें, NIA ने कुख्यात आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स के मुखिया हरदीप सिंह निज्जर पर […]

Hardeep singh Nijjar
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2023 10:04:25 IST

नई दिल्ली: कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. जहां निज्जर की गोली मारकर ह्त्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार हरदीप सिंह को गुरुद्वारे के पास गोली मारी गई है. बता दें, NIA ने कुख्यात आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स के मुखिया हरदीप सिंह निज्जर पर 10 लाख का इनाम घोषित किया हुआ था. ये इनाम जालंधर में एक पुजारी की हत्या के मामले में रखा गया था. काफी समय से निज्जर कनाडा में रह रहा था जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

गुरुद्वारे का अध्यक्ष था निज्जर

दरअसल सोमवार को कनाडा के एसएफजे प्रमुख और खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गुरु नानक सिख गुरुद्वारा सरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार जिस गुरुद्वारे के आगे निज्जर की हत्या की गई है वह उसी गुरुद्वारे का अध्यक्ष था. गुरु नानक सिख गुरुद्वारे में दो अज्ञात बंदूकधारियों ने निज्जर को गोली मारकर इस वारदात को अंजाम दिया. निज्जर की बात करें तो वह कनाडा में सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का सदस्य था. पिछले साल यानी 2022 में निज्जर पर 10 लाख की इनाम राशि रखी गई थी.