Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Kota Chamical Factory Fire: कोटा के केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, करोडों की संपत्ति जलकर खाक

Kota Chamical Factory Fire: कोटा के केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, करोडों की संपत्ति जलकर खाक

Kota Factory Fire राजस्थान: Kota Chamical Factory Fire राजस्थान के कोटा जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई. मौके पर आग पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही है. आग इतनी इतनी विकराल है कि फैक्ट्री लावे की तरह जलती दिखाई दे रही है. इस आग में करोड़ों […]

Kota Chamical factory fire
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2021 12:49:35 IST

Kota Factory Fire

राजस्थान: Kota Chamical Factory Fire राजस्थान के कोटा जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई. मौके पर आग पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही है. आग इतनी इतनी विकराल है कि फैक्ट्री लावे की तरह जलती दिखाई दे रही है. इस आग में करोड़ों से ज्यादा की संपत्ति जलकर राख हो गयी है.

आग की लपटों को देखते हुए पुलिस और अग्निशामक की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए जद्दोजहद जारी है. पुलिस ने एहतियात बरतते हुए फैक्ट्री की ओर जाने वाले सभी सारे रास्ते को बंद कर दिए है. और साथ ही आस-पास के क्षेत्रों को खाली कराया जा रहा है. अग्निशामक के अधिकारी आस-पास के दूसरे फैक्ट्रियों पर भी नजर रखे हुए है.

5 किलोमिटर तक नजर आ रहा आग का विकराल रूप

फैक्ट्री में लगी आग की लपटे और धुआ इतना विकराल है कि आग 5 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है. दमकल अधिकारियों ने बताया कि अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. फैक्ट्री के कर्मचारियों ने बताया कि आग सुबह 7.45 में लगी थी इसकी सूचना फौरन अग्निशामक विभाग को दी गयी.

ये भी पढ़ें :-

Mohammed Rafi’s 97th Birthday: …जब फांसी पर चढ़ने से पहले कैदी ने रफी के गानों को सुनने की जताई अंतिम इच्छा

Delhi Crime News लूटेरों ने पत्थरों से हमला कर दो युवकों को अधमरा किया

 

Tags