Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Kumar Vishwas Security: IB की रिपोर्ट के बाद, कुमार विश्वास को दी गई Y कैटेगरी की सुरक्षा

Kumar Vishwas Security: IB की रिपोर्ट के बाद, कुमार विश्वास को दी गई Y कैटेगरी की सुरक्षा

Kumar Vishwas Security: नई दिल्ली, Kumar Vishwas Security:  केजरीवाल और कुमार विश्वास की जुबानी जंग के बीच गृह मंत्रालय ने कुमार विश्वास को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला लिया है. बता दें कि वाई श्रेणी की सुरक्षा के तहत 8 कर्मी होते हैं जिनमें 1 या 2 कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल हो […]

Kumar Vishwas Security
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2022 19:20:36 IST

Kumar Vishwas Security:

नई दिल्ली, Kumar Vishwas Security:  केजरीवाल और कुमार विश्वास की जुबानी जंग के बीच गृह मंत्रालय ने कुमार विश्वास को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला लिया है. बता दें कि वाई श्रेणी की सुरक्षा के तहत 8 कर्मी होते हैं जिनमें 1 या 2 कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल हो सकते हैं. वाई श्रेणी की सुरक्षा के साथ सीआरपीएफ के जवान भी कुमार विश्वास की सुरक्षा करेंगे.

IB की रिपोर्ट पर गृह मंत्रालय ने लिया यह फैसला

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कुमार विश्वास को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी जा रही है. खबरों की मानें तो, IB की रिपोर्ट पर गृह मंत्रालय ने कुमार विश्वास को सुरक्षा देने का फैसला लिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर दिए गए बयान के बाद कुमार विश्वास को सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है. दरअसल, आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने हाल ही में दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा था कि एक दिन या तो वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे.

कुमार विश्वास ने कही थी ये बात

बीते दिनों आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वह कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल का सपना पंजाब की सत्ता काबिज़ करने का है, साथ ही कुमार विश्वास ने कहा था कि, ‘अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा था कि उन्हें पंजाब का मुख्यमंत्री बनना है या स्वतंत्र देश (खालिस्तान) का प्रधानमंत्री.’

कुमार के इस बयान पर सियासी बवाल मचा दिया है. इस कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख कर कुमार विश्वास के दावे की जांच की मांग की थी.

 

यह भी पढ़ें:

UP Elections 2022: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिफ्तार, भाजपा प्रत्याशी से हुई थी भिड़ंत