Inkhabar
  • होम
  • top news
  • कुणाल कामरा बुरे फंसे, सरकार कॉल डेटा रिकॉर्ड और बैंक स्टेटमेंट की कराएगी जांच, कुछ मिला तो गये काम से!

कुणाल कामरा बुरे फंसे, सरकार कॉल डेटा रिकॉर्ड और बैंक स्टेटमेंट की कराएगी जांच, कुछ मिला तो गये काम से!

स्टैंडअप कॉमेडियन उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ पैरोडी गीत शेयर करने के बाद बुरी तरह फंस गये हैं. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दो टूक कहा कि ऐसे भद्दे मजाक हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. सीएम के सख्त रुख के मद्देनजर गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने विधान परिषद में ऐलान किया कि कुणाल कामरा के कॉल डेटा रिकॉर्ड (CDR) और बैंक स्टेटमेंट की भी जांच की जाएगी. इसमें देखा जाएगा कि उन्होंने जो अपमानजनक कटाक्ष किया उसके पीछे कोई साजिश तो नहीं!

Kunal Kamra Eknath Shinde Controversy
inkhbar News
  • Last Updated: March 24, 2025 17:33:01 IST

Kunal Kamra Controversy : स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर पैरोडी गीत शेयर कर बुरी तरह फंस गये हैं. शूटिंग वाले ऑडिटोरियम में तोड़फोड़ करने वाले जिन शिंदे समर्थकों को गिरफ्तार किया गया था उन्हें जमानत मिल गई है. उधर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दो टूक कहा है कि ऐसा मजाक बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसी क्रम में गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने विधान परिषद में ऐलान किया कि कुणाल कामरा के कॉल डेटा रिकॉर्ड (CDR) और बैंक स्टेटमेंट की भी जांच की जाएगी. इसमें देखा जाएगा कि उन्होंने जो अपमानजनक कटाक्ष किया उसके पीछे कोई साजिश तो नहीं!

कुणाल कामरा बुरे फंसे

समय रैना और रणबीर अलाहाबादिया के बाद अब कॉमेडियन कुणाल कामरा बुरी तरह फंस गये हैं. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया है. लगता है उन्होंने रणबीर अल्लाहबादिया से कोई सबक नहीं सीखा. अब सबसे बड़ा सवाल है कि उन्होंने उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बिना सोचे समझे गद्दार कहा या किसी साजिश के तहत. जैसे ही उन्होंने शिंदे पर बनाई पैरोडी शेयर किया शिवसैनिकों ने शूटिंग वाले ऑडिटोरियम पर धावा बोल दिया. तोड़फोड़ किया, गिरफ्तार हुए, फिर 15 हजार के मुचलके पर रिहा हुए.

कुणाल कामरा के खातों की होगी जांच

कुणाल कामरा के खिलाफ भी एफआईआर हुई है. कामरा की टिप्पणी को लेकर फडणवीस सरकार के तेवर काफी तीखे हैं. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने खुद कुणाल कामरा को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडी करने की आजादी है, लेकिन वह जो चाहे बोले, ऐसा नहीं हो सकता. महाराष्ट्र की जनता ने चुनाव में अपने फैसले के जरिए बता दिया है कि गद्दार कौन है. कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए, किसी भी सूरत में इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने ऐलान किया है कि कुणाल कामरा के कॉल डेटा रिकॉर्ड (CDR) और बैंक स्टेटमेंट की भी जांच कराई जाएगी.

ये पैरौडी बनी जी का जंजाल

दरअसल कामरा ने फिल्म “दिल तो पागल है” के एक हिंदी गाने की तर्ज पर पैरोडी बनाई और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा. तंज तक तो ठीक था लेकिन वह हद से आगे बढ़ गये और शिंदे को ‘गद्दार’ बता दिया. शिंदे के खिलाफ कामरा के कटाक्ष का वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने होटल के ऑडिटोरियम में तोड़फोड़ कर डाली.

अलाहाबादिया ने भी वहीं शूट किया था अपना एपिसोड

खास बात यह है कि यह परिसर वहीं पर है जहां इंडियाज गॉट लेटेंट का आपत्तिजनक एपिसोड रणवीर अलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्व मखीजा व अन्य ने शूट किया था. इन पर भी एफआईआर हुई थी और खूब लानत मलानत भी हुई. वो भागे भागे सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे, वहां से अलाहाबादिया को राहत तो मिल गई लेकिन साथ में झाड़ भी लगी. रणवीर अलाहाबादिया ने माता-पिता के सेक्स को लेकर सवाल पूछे थे जिसे किसी ने पसंद नहीं किया था.

ये भी पढ़ें-

कुणाल कामरा शो में विवाद के बाद मुंबई स्टूडियो पर लगा ताला, हैबिटेट ने जारी किया बयान

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने शिंदे को कह दिया गद्दार, भड़के शिवसैनिक पहुंच गए स्टूडियो, जमकर की तोड़फोड़