Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Twitter को मिली नई CEO, Elon Musk ने किया Linda Yaccarino के नाम का ऐलान

Twitter को मिली नई CEO, Elon Musk ने किया Linda Yaccarino के नाम का ऐलान

नई दिल्ली: काफी इंतज़ार के बाद ट्विटर को उसका नया CEO मिल गया है. शुक्रवार (12 मई) को ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट कर नए CEO के नाम की घोषणा की है. अब लिंडा याकारिनो ट्विटर की नई CEO बन गई हैं. I am excited to welcome Linda Yaccarino as the new CEO […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 12, 2023 22:10:13 IST

नई दिल्ली: काफी इंतज़ार के बाद ट्विटर को उसका नया CEO मिल गया है. शुक्रवार (12 मई) को ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट कर नए CEO के नाम की घोषणा की है. अब लिंडा याकारिनो ट्विटर की नई CEO बन गई हैं.

एलन मस्क ने Linda Yaccarino को टैग करते हुए ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है मैं ट्विटर के नए सीईओ के रूप में लिंडा याकारिनो का स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं! अपनी भूमिका साफ़ करते हुए एलन मस्क ने लिखा, लिंडा याकारिनो मुख्य रूप से व्यवसाय संचालन पर ध्यान केंद्रित करेंगी. जबकि मैं उत्पाद डिजाइन और नई तकनीक पर ध्यान केंद्रित करूंगा।

क्या होगा मस्क का रोल?

 

गौरतलब है कि इससे पहले एलन मस्क ने बताया था कि उन्होंने ट्विटर के लिए एक नए CEO को हायर कर लिया है. वह ट्वीट कर इस बात की जानकारी दे चुके थे कि 6 हफ्तों बाद ट्विटर के लिए नई CEO काम करना शुरू कर देंगी. मस्क के अनुसार अब उनकी भूमिका कार्यकारी अध्यक्ष, सीटीओ, प्रोडक्ट की देखरेख करने वाले, सॉफ्टवेयर और सिस्टम ऑपरेटर के रूप में होने जा रही है.

पहले से ही रेस में था नाम

बता दें पहले से ही लिंडा याकारिनो का नाम ट्विटर सीईओ की रेस में था. नई CEO की लिंक्ड इन प्रोफाइल को देखें तो वह साल 2011 से एनबीसी यूनिवर्सल के साथ काम कर रही हैं. जहां उनकी भूमिका ग्लोबल एडवर्टाइजिंग और पार्टनरशिप्स में चेयरपर्सन की है. वह केबल एंटरटेनमेंट और डिजिटल एडवर्टाइजिंग सेल्स डिवीजन के लिए इससे पहले काम कर चुकी हैं.

Weather Today News: Himachal और Kashmir में बर्फवारी, दिल्ली में बढ़ेगी ठंड