Inkhabar
  • होम
  • top news
  • महाराष्ट्र: सीएम उद्धव ठाकरे बोले- बीजेपी प्रवक्ता की वजह से देश को झेलनी पड़ी शर्मिंदगी

महाराष्ट्र: सीएम उद्धव ठाकरे बोले- बीजेपी प्रवक्ता की वजह से देश को झेलनी पड़ी शर्मिंदगी

महाराष्ट्र: मुंबई। शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। बुधवार रात औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम उद्धव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी की वजह देश को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। उन्होंने महंगाई […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 9, 2022 07:00:49 IST

महाराष्ट्र:

मुंबई। शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। बुधवार रात औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम उद्धव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी की वजह देश को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। उन्होंने महंगाई पर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि एक तरफ देश में महंगाई बढ़ती जा रही है और डॉलर के मुकाबले रूपया कमजोर हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ लोगों को मस्जिद के अंदर शिवलिंग ढूढ़ने की चितां है।

भारत पर बनाया गया माफी का दबाव

मुख्यमंत्री उद्धव ने आगे कहा कि बीजेपी प्रवक्ता की वजह से अरब देशों भारत पर माफी मांगने का दबाव बनाया। कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग को लेकर भी उद्धव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी के जरिए महाविकास अघाड़ी सरकार को परेशान करने के बजाय सरकार को कश्मीर में छापेमारी करनी चाहिए

बीजेपी की गलती पर देश ने मांगी माफी

शिवसेना प्रमुख ने रैली में कहा कि बीजेपी की प्रवक्ता नुपुर की विवादित टिप्पणियों की वजह से ही पश्चिम एशिया और अरब के देशों ने हमारे देश को घुटनों पर ला दिया। जिसके बाद हम पर माफी मांगने का दबाव डाला गया। इसकी क्या वजह थी कि भारत को माफी मांगनी पड़ी। भारत ने क्या अपराध किया था? अपराध तो बीजेपी और उसके प्रवक्ताओं ने किया था।

बीजेपी के शब्द भारत के नहीं है

उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसी भी बीजेपी प्रवक्ता और नेता द्वारा बोले गए शब्द भारत के शब्द नहीं है। वे किसी मुद्दे पर भारत का रुख नहीं हो सकते है। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि को नुकसान पहुंचाया है। इससे बीजेपी की नहीं भारत की छवि खराब हुई है।

ये भी पढ़े-

क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण