Inkhabar
  • होम
  • top news
  • महाराष्ट्र: सियासी हलचल के बीच दिल्ली रवाना हुए पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, अब तक शिवसेना के 26 विधायक गायब

महाराष्ट्र: सियासी हलचल के बीच दिल्ली रवाना हुए पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, अब तक शिवसेना के 26 विधायक गायब

महाराष्ट्र: मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार इस वक्त संकट में आ गई है। बताया जा रहा है कि महाविकास अघाड़ी को समर्थन देने वाले 26 विधायक गायब हो गए है। जिसमें मंत्री एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना के 15 भी विधायक भी शामिल है। इसी बीच खबर आ रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 21, 2022 12:23:45 IST

महाराष्ट्र:

मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार इस वक्त संकट में आ गई है। बताया जा रहा है कि महाविकास अघाड़ी को समर्थन देने वाले 26 विधायक गायब हो गए है। जिसमें मंत्री एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना के 15 भी विधायक भी शामिल है। इसी बीच खबर आ रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना हो गए है।

शीर्ष नेताओं के साथ करेंगे मंथन

बताया जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के साथ महाराष्ट्र के ताजा सियासी हलचल पर मंथन करेंगे। बता दें कि देवेंद्र 2014 से 2019 के बीच बीजेपी शिवसेना की गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री थे। वे इस समय महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष है।

एकनाथ शिंदे के साथ 26 विधायक

जानकारी के मुताबिक गठबंधन में शामिल पार्टी शिवसेना के 26 विधायक विधान परिषद चुनाव के बाद से गायब है। ये सभी विधायक शिवसेना नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गुजरात के सूरत में स्थित एक होटल में रूके हैं। कल शाम से ही अघाड़ी सरकार का इन विधायकों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा हैं।

सीएम उद्धव ने बुलाई बैठक

एकनाथ शिंदे और शिवसेना विधायकों के गायब होने से राज्य के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की टेंशन बढ़ गई है। उन्होंने आज दोपहर 12 बजे शिवसेना विधायकों की बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में शिवसेना के सभी बड़े नेता शामिल होंगे।

बड़े नेता है एकनाथ शिंदे

बता दें कि महाविकास अघाड़ी सरकार में कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना के बड़े नेता हैं। उन्हें पार्टी के बाहुबली नेताओं में शुमार किया जाता है। 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद जब शिवसेना ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था तब शिवसेना और एनसीपीप विधायकों को एकजुट करने का काम एकनाथ शिंदे ने ही किया था।

एमएलसी चुनाव में हुई टूट

गौरतलब है कि सोमवार को हुए राज्य विधानपरिषद के चुनाव में शिवसेना के 11 वोट टूट गए थे। जिसकी वजह से बीजेपी उम्मीदवार प्रसाद लाड की जीत हुई। इसके बाद से ही शिंदे और उनके समर्थक विधायक गायब हैं। उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। खबरों की माने तो शिंदे विधायकों के साथ इस वक्त सूरत के ग्रैंड भगवती हॉटल में रुके हैं।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें