Inkhabar
  • होम
  • top news
  • महाराष्ट्र सियासी संकट : भाजपा ने राज्यपाल से फ्लोर टेस्ट मांग की

महाराष्ट्र सियासी संकट : भाजपा ने राज्यपाल से फ्लोर टेस्ट मांग की

मुंबई, देवेंद्र फडणवीस ने आज राज्यपाल से मुलाकात की. जहां पूर्व सीएम और भाजपा नेता ने महाराष्ट्र सरकार में संकट को देखते हुए फ्लोर टेस्ट की मांग कर दी है. ख़बरों के अनुसार फडणवीस ने राज्यपाल को कहा है कि भाजपा अल्पमत में है. दोनों के बीच करीब घंटे भर ये मुलाकात हुई. खबर है […]

floor test BJP devendra fadanvees
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2022 22:22:23 IST

मुंबई, देवेंद्र फडणवीस ने आज राज्यपाल से मुलाकात की. जहां पूर्व सीएम और भाजपा नेता ने महाराष्ट्र सरकार में संकट को देखते हुए फ्लोर टेस्ट की मांग कर दी है. ख़बरों के अनुसार फडणवीस ने राज्यपाल को कहा है कि भाजपा अल्पमत में है. दोनों के बीच करीब घंटे भर ये मुलाकात हुई. खबर है कि मुलाकात के दौरान बीजेपी की तरफ से फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग उठा दी गई है. बीजेपी मानकर चल रही है कि उद्धव सरकार अल्पमत में है और अब फ्लोर टेस्ट होना चाहिए.

नड्डा से मिले थे फडणवीस

इधर शिंदे गुट और शिवसेना के बीच घमासान जारी है तो वहीं दूसरी ओर राज्य में भाजपा भी काफी सक्रीय दिखाई दे रही है. जहां मंगलवार को जारी महाराष्ट्र सियासी संकट के बीच प्रदेश के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस दिल्ली गए. यहां उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. जहां दोनों नेताओं के बीच मौजूदा स्थिति पर चर्चा हुई. इसके अलावा भाजपा का अगला कदम क्या हो सकता है इस बात पर भी मंथन होने की संभावना है.

हो सकता है शिंदे-भाजपा गठबंधन

एकनाथ शिंदे के बागी विधायक, भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना सकते हैं. जहां बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. शिंदे गुट के सभी विधायकों में से 8 को कैबिनेट मंत्री और 5 को MoS का दर्ज़ा भी दिया जा सकता है. जहां इस समीकरण के बनने पर 29 कैबिनेट मंत्री बीजेपी के होंगे.

बता दें, शिंदे गुट के साथ इस समय मौजूदा शिवसेना सरकार के 8 मंत्री हैं. ऐसे में शिंदे गुट वही मंत्रालय चाहेगा है जो कि विधायकों के पास पहले से थे. क्योंकि पिछले एक महीने में लिये गए सभी फैसलों को उद्धव सरकार द्वारा रोक दिया गया है. एकनाथ शिंदे चाहते हैं कि जो निर्दलीय विधायक बागी गुट के साथ आए हैं उन्हें भाजपा कोटे में से मंत्री बनाया जाए.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें