Inkhabar
  • होम
  • top news
  • महाराष्ट्र सियासी संकट: फ्लोर टेस्ट के विरोध में सुप्रीम कोर्ट जाएगी शिवसेना

महाराष्ट्र सियासी संकट: फ्लोर टेस्ट के विरोध में सुप्रीम कोर्ट जाएगी शिवसेना

महाराष्ट्र सियासी संकट: मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीतिक घमासान अब आखिरी चरण में पहुंच चुका है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 30 जून यानि कल उद्धव सरकार को विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने के लिए कह दिया है। राज्यपाल ने इसे लेकर एक चिट्ठी लिखी है और कल शाम 5 बजे से पहले सत्र कत्म करने […]

Shiv Sena will go to Supreme Court
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2022 10:49:15 IST

महाराष्ट्र सियासी संकट:

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीतिक घमासान अब आखिरी चरण में पहुंच चुका है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 30 जून यानि कल उद्धव सरकार को विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने के लिए कह दिया है। राज्यपाल ने इसे लेकर एक चिट्ठी लिखी है और कल शाम 5 बजे से पहले सत्र कत्म करने को कहा है। इसी बीच शिवसेना ने राज्यपाल के इस फैसले को असंवैधानिक बताते हुए कहा है कि वे अब देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट जाएगी शिवसेना

शिवसेना नेता संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल की चिट्ठी पर कहा कि ये पूरी तरह संविधान की धज्जियां उड़ाने वाला फैसला है। राउत ने कहा कि शिवसेना इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी और मांग करेगी कि बागी विधायकों की सदस्यता को लेकर जब तक फैसला नहीं आ जाता है, तब तक फ्लोर टेस्ट ना हो।

कल मुंबई आएंगे बागी विधायक

ताजा मिली जानकारी के अनुसार बागी विधायक आज गोवा आने के बाद कल विधानसभा सत्र के लिए मुंबई आएंगे। बता दें कि राज्यपाल ने कल शाम बजे तक सत्र की कार्रवाई खत्म करने को कहा है। इसके साथ ही पूरे सत्र की वीडियोंग्राफी के भी निर्देश दिए है।

शरद पवार के घर अहम बैठक

सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल पार्टी एनसीपी की की एक महत्वपूर्ण बैठक शरद पवार के घर चल रही है। इस बैठक में राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल और महाराष्ट्र एनसीपी प्रमुख जयंत पाटिल मौजूद है। बताया जा रहा है कि एनसीपी प्रमुख के घर कल विधानसभा में होने वाले शक्ति परीक्षण को लेकर चर्चा हो रही है।

शिंदे ने कामाख्या मंदिर के किए दर्शन

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे आज गुवाहाटी में स्थित कामाख्या देवी मंदिर पहुंचे। जहां पर उनका कामाख्या मंदिर प्रबंधन समिति ने स्वागत किया। इसके बाद शिंदे और अन्य बागी विधायकों ने देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बागी शिवसेना नेता ने कहा कि मैं यहां महाराष्ट्र की शांति और खुशी के लिए प्रार्थना करने आया हूं। फ्लोर टेस्ट के लिए कल मुंबई जाऊंगा और सभी प्रक्रिया का पालन करूंगा।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें