Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Bollywood : सलमान-शाहरुख फेम ” कारण-अर्जुन ” की ममता का बदल गया लुक, दर्शक देख हुए हैरान

Bollywood : सलमान-शाहरुख फेम ” कारण-अर्जुन ” की ममता का बदल गया लुक, दर्शक देख हुए हैरान

Enetrtainment :- Bollywood Mamta Kulkarni, हिंदी सिनेमा की बाद और 90 के दशक की बात ना हो तो ये हो नहीं सकता। ऐसा इसलिए क्योंकि 90 के दशक में भारतीय फिल्म जगत को नया आयाम मिला था। उसकी रूप रेखा बिलकुल बदल गई थी। उसी दशक में एक फिल्म आई जिसका नाम करण-अर्जुन ” Karan […]

Bollywood
inkhbar News
  • Last Updated: January 25, 2022 16:16:10 IST

Enetrtainment :-

Bollywood Mamta Kulkarni, हिंदी सिनेमा की बाद और 90 के दशक की बात ना हो तो ये हो नहीं सकता। ऐसा इसलिए क्योंकि 90 के दशक में भारतीय फिल्म जगत को नया आयाम मिला था। उसकी रूप रेखा बिलकुल बदल गई थी। उसी दशक में एक फिल्म आई जिसका नाम करण-अर्जुन ” Karan Arjun ” था।

Inkhabar

दर्शकों की माने तो ऐसी फिल्में सदियों में एक होती हैं जिनके डायलॉग मुहावरों की तरह बोले जाते हो, ” करन-अर्जुन ” को आज 25 बार ही गए और उसकी सफलता का श्रय उसमे अभिनय कर रहे हर कलाकार को दिया जाता है ।

Inkhabar

इस फिल्म में मुख्य किरदार सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी ने निभाया तो विलन का रोल दिवंगत अभिनेता अमरेश पुरी ने निभाया था। लेकिन इस फिल्म में जान डालने वाले अगर कोई था तो वो थी अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ( Mamta Kulkarni ) और काजोल ।

Inkhabar

ममता के काम को लोगों ने सराहा

अगर आज भी हम दर्शक के तौर पर फिल्म को देखे तो आज भी तारीफ करे बगैर नहीं रह सकते । इस फिल्म में एक तरफ जहां अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान थे, तो दूसरी तरफ काजोल और ममता कुलकर्णी ( Mamta Kulkarni ) भी नजर आईं । फिल्म में दमदार किरदारों ने शानदार प्रदर्शन कर फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया ।

Inkhabar

25 साल पुरानी ममता का बदल गया लुक

फिल्म ” करन-अर्जुन ” को रिलीज हुए 25 साल हो चुके हैं, इतने सालों में सभी स्टार्स का लुक पूरी तरह बदल चुका है। काजोल,सलमान,शाहरुख को हम सब अक्सर देखते आए हैं । लेकिन ममता कुलकर्णी ( Mamta Kulkarni ) लंबे समय से स्क्रीन से कोसो दूर हैं।

Inkhabar

सोशल मीडिया पर एक्टिव ममता

बताते चलें, कि सोशल मीडिया पर ” ममता कुलकर्णी ” की ताजा तस्वीरें अब धड़ल्ले से वायरल हो चली हैं। तस्वीरों में ममता का बदला लुक देख फैंस विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं, कि क्या ये वही ममता हैं जो सलमान खान के साथ ” करन-अर्जुन में नज़र आईं थीं । इतने सालों बाद एक्ट्रेस का लुक पूरी तरह बदल गया ।

Inkhabar

कई सुपरहिट फिल्में ममता कुलकर्णी के नाम

90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में हुई जिनमे से कुछ बॉलिवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी की भी थी। मना जाता है उन्हे एक नहीं बहुत सारी बड़ी फिल्में भी की थी। हालांकि अब ममता कुलकर्णी बेशक फिल्मों से दूर हैं

Inkhabar

लेकिन ममता अभिनय के अलावा अपने फैशन और लुक्स को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहती आई हैं । उनकी सुपरहिट फिल्मों की बात करे तो करन-अर्जुन फिल्म के अलावा ” तिरंगा, अशांत, चाइना गेट, अहंकार जैसी कई फिल्मों में भी ममता काम कर चुकी हैं ।

Inkhabar

यह भी पढ़ें :-

Bollywood : रवीना टंडन की बेटी है बला की खूबसूरत, इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया वीडियो देख हैरान हुए लोग

Bollywood Update : साल 2022 में लगेगी सिक्वल फिल्मों की भरमार, अमिताभ से लेकर टाइगर श्राफ आयेंगे नज़र

 

Tags