Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Manohar Joshi Demise: टीचर से CM और फिर लोकसभा स्पीकर, जानें कैसा रहा मनोहर जोशी का राजनीतिक सफर

Manohar Joshi Demise: टीचर से CM और फिर लोकसभा स्पीकर, जानें कैसा रहा मनोहर जोशी का राजनीतिक सफर

नई दिल्लीः महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वो 86 वर्ष के थे. जोशी शुरुआती जीवन से ही आरएसएस से जुड़े थे और 1966 में आरएसएस के गठन के बाद वह इसमें शामिल हो गए थे। मनोहर जोशी शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के बहुत […]

Manohar Joshi Demise
inkhbar News
  • Last Updated: February 23, 2024 09:54:09 IST

नई दिल्लीः महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वो 86 वर्ष के थे. जोशी शुरुआती जीवन से ही आरएसएस से जुड़े थे और 1966 में आरएसएस के गठन के बाद वह इसमें शामिल हो गए थे। मनोहर जोशी शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के बहुत करीबी थे। वह एक शिक्षक से लेकर संसद के नेता तक बने आइए जानें बारे में।

टीचर से सीएम बनने का सफर

मनोहर जोशी एक शिक्षक थे. जोशी छोटी उम्र से ही आरएसएस से जुड़े थे, फिर 1966 में शिवसेना के गठन के बाद वे इससे जुड़ गए और उसी पार्टी के सीएम से लेकर लोकसभा स्पीकर तक बने।

जोशी 1976 से 1977 तक मुंबई के मेयर भी रहे।

इसके बाद 1995 में महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन की सरकार बनी और फिर वह सीएम बने.

जोशी 1999 से चार वर्षों तक सीएम बने थे।

लोकसभा स्पीकर भी रहे मनोहर जोशी

मनोहर जोशी बालासाहेब ठाकरे के सबसे भरोसेमंद नेता के रूप में रहे थे। बालासाहेब ठकराई ने कहा था कि कि वो सीएम नहीं बनेंगे, यही कारण था कि उन्होंने अपने सबसे करीबी मनोहर जोशी को सीएम बनाया। जोशी सीएम पद संभालने के बाद केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान 2002 में लोकसभा स्पीकर भी चुने गए थे। उस वक्त शिवसेना और बीजेपी के बीच गठबंधन था. जोशी 2004 तक लोकसभा स्पीकर रहे.