Inkhabar
  • होम
  • top news
  • मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया तोहफा, DA में 4% की बढ़ोतरी

मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया तोहफा, DA में 4% की बढ़ोतरी

नई दिल्ली: सरकार ने अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी खुशखबरी दी है. जहां अब सरकार ने महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. डीए और डीआर में जनवरी 2023 से ये बढ़ोतरी लागू होगी. मोदी सरकार के इस फैसले के बाद महंगाई भत्ता 38% से बढ़कर 42% हो चुका है. जनवरी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 24, 2023 22:49:31 IST

नई दिल्ली: सरकार ने अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी खुशखबरी दी है. जहां अब सरकार ने महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. डीए और डीआर में जनवरी 2023 से ये बढ़ोतरी लागू होगी. मोदी सरकार के इस फैसले के बाद महंगाई भत्ता 38% से बढ़कर 42% हो चुका है.

जनवरी से लागू होगी नई दर

जनवरी 2023 से ये बढ़ी हुई दर लागू होगी. इसके साथ कर्मचारियों और पेंशनधारियों को एरियर भी दिया जाएगा. सरकार पर इस ऐलान से हर साल 12,815 करोड़ रुपए का वित्तीय भार पड़ेगा. केंद्र सरकार के इस फैसले से देश के करीब 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होने वाला है. यह बढ़ोतरी डीए में 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद की गई है.

मिलेगा कितने का लाभ ?

यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक-पे 18000 रुपए है, तो सैलरी के हिसाब से 38 फीसदी बढ़ने के साथ उसका 6,840 रुपये का महंगाई भत्ता बनता है. अब कर्मचारी का डीए 42 फीसदी होने के बाद बढ़कर 7,560 रुपये हो जाएगा. देखा जाए, तो अधिकतम बेसिक-पे के हिसाब से 56,000 रुपये के आधार पर महंगाई भत्ता 21,280 रुपये बनता है. इसमें अब चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होने के बाद देखा जाए तो ये उछलकर 23,520 रुपये हो जाएगा. ऐसे में मिनिमम बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को भी हर महीने 720 रुपये और सालाना 8,640 का फायदा होने जा रहा है.

पिछली बार इतना बढ़ा था डीए

सालाना केंद्र सरकार जनवरी की शुरुआत से जुलाई महीने के अंत तक डीए/डीआर में बढ़ोतरी करती है. हालांकि, पिछले कुछ सालों से इसमें लगतार देरी देखी जा रही है. सरकार ने पिछली छमाही में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में चार प्रतिशत का इजाफा किया था. जिसके बाद कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया था.

ये भी पढ़ें-

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’