Inkhabar
  • होम
  • top news
  • तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे मोदी… लोकसभा चुनाव को लेकर अमित शाह का दावा

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे मोदी… लोकसभा चुनाव को लेकर अमित शाह का दावा

गुवाहाटी: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस समय असम दौरे पर हैं जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा दावा किया है. ये दावा अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर है जिसमें शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम बनेंगे. 300 से अधिक सीटें जीतेगी भाजपा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 25, 2023 21:50:37 IST

गुवाहाटी: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस समय असम दौरे पर हैं जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा दावा किया है. ये दावा अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर है जिसमें शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम बनेंगे.

300 से अधिक सीटें जीतेगी भाजपा

अपनी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने ये दावा किया है. इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि इस बार कांग्रेस अपनी मौजूदा सीटों से भी हाथ धो बैठेगी और कम आंकड़े पर पहुंच जाएगी. शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान ये दावा किया है जिसमें 44,703 लोगों को सरकारी जॉब के अपॉइनमेंट दिए गए हैं.

रैली को संबोधित करने के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस को जमकर घेरा. गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस बहुत नेगेटिव एडिट्यूड की राजनीति करती है. जहां कांग्रेस ने नई पार्लियामेंट बिल्डिंग के उद्घाटन कार्यक्रम का नेगेटिव एटीट्यूड के साथ बहिष्कार किया है. अपने भाषण में अमित शाह ने आगे कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा पूरे देश में 300 से अधिक सीटें जीतेगी और कांग्रेस विपक्षी पार्टी का दर्ज़ा भी खो देगी.

जनता के फैसले का अपमान…

अमित शाह ने आगे कहा कि नेगेटिव राजनीति के चलते कांग्रेस बहाना बना रही है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा करवाया जाना चाहिए और इसका बहिष्कार कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और विपक्ष शासित राज्यों में इस तरह के उदाहरण सामने आए हैं जहां राज्यपालों के बजाय संबंधित मुख्यमंत्री, कांग्रेस नेता जैसे सोनिया गांधी-राहुल गांधी नई विधानसभाओं का उद्घाटन कर चुके हैं. इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री को संसद में बोलने की अनुमति नहीं दी गई थी. भारतीयों लोगों ने पीएम मोदी को ये अधिकार दिया। प्रधानमंत्री का आदर ना करके कांग्रेस जनता के फैसले का अपमान कर रही है.

New Parliament: जानिए नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर क्या कहता है भारत का संविधान