Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Mohammad Shami : मोहम्मद शमी 200 विकेट लेकर ये रिकार्ड बनाने वाले पांचवें गेंदबाज बने, मेजबान 197 रन पर ढेर

Mohammad Shami : मोहम्मद शमी 200 विकेट लेकर ये रिकार्ड बनाने वाले पांचवें गेंदबाज बने, मेजबान 197 रन पर ढेर

South Africa : साउथ अफ्रीका सेंचुरियन में चल रहे भारत-साउथ अफ्रीका ( India-Africa) के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी Mohammad Shami ने अपनी कहर ढहाती गेंदबाजी से मेज़बान साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ कर रख दी, और पूरी टीम 197 रन बना कर आउट हो गई। संबंधित खबरें बिहार में […]

Mohammad Shami
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2021 08:45:21 IST

South Africa : साउथ अफ्रीका

Inkhabar

सेंचुरियन में चल रहे भारत-साउथ अफ्रीका ( India-Africa) के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी Mohammad Shami ने अपनी कहर ढहाती गेंदबाजी से मेज़बान साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ कर रख दी, और पूरी टीम 197 रन बना कर आउट हो गई।

Inkhabar

सेंचुरियन में शमी ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन 5 विकेट लेकर अपनी 200 विकेट पूरे किये। ऐसा करने वाले मोहम्मद शमी भारतीय तेज़ गेंदबाजी के इतिहास में पांचवे गेंदबाज बन गए। इस से पहले कपिल देव, श्रीनाथ, जहीर खान, ओर इशांत शर्मा शामिल हैं, बताते चलें कि, भारत की पहली पारी सेंचुरियन टेस्ट में 327 पर खत्म हो गई थी।

रवि शास्त्री ने दी बधाई

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अपनी ट्वीट पर मोहम्मद शमी को बंगाल का सुलतान कह कर शाबाशी दी, उन्होंने कहा कि, देख कर मज़ा आ गया, बिरयानी,दो दिन के बाद,भगवान तुम्हारी हिफाज़त करे।

अतिरिक्त उछाल और रिवर्स स्विंग शमी की ताकत

Inkhabar

सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन शमी की कहर ढहाती गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ बेजान नज़र आए, ऐसा इसलिए, क्योंकि मोहम्मद शमी की गेंदबाज़ी में अतिरिक्त उछाल और रिवर्स स्विंग के आगे अफ्रीकी बल्लेबाज़ सस्ते में सिमटते चले गए। मजबूत कंधो और तेज इरादों को लिए मोहम्मद शमी ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर अपने 200 विकेट भी पूरे किए।

पॉवेल थे पहले तो रबाडा बने 200 वां शिकार

Inkhabar

 

 

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने अपना 200 वा शिकार साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ कांगिसो रबाडा को आउट करके बनाया। बताते चले कि, मोहम्मद शमी ने अपना पहला शिकार साल 2013 में वेस्ट इंडीज के कायरन पॉवेल को बनाया था।

यह भी पढ़ें:

Loni MLA : विधायक नंदकिशोर की दबंगई, जबरन बंद कराई मीट की दुकानें

Corona Again Becoming Dangerous दिल्ली के साथ महाराष्ट्र में भी टूटे रिकॉर्ड, एक दिन में कोविड के 2172 नए केस

 

Tags