Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Mulayam Singh Yadav Net Worth: राजनीतिक विरासत के साथ इतने की संपत्ति छोड़ गए Mulayam Singh Yadav

Mulayam Singh Yadav Net Worth: राजनीतिक विरासत के साथ इतने की संपत्ति छोड़ गए Mulayam Singh Yadav

लखनऊ. Mulayam Singh Yadav Net Worth: सपा संरक्षक एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव दुनिया को अलविदा कह गए हैं. उन्होने गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में अपनी आखिरी सांसे ली. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आखिरी बार साल 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था, इस वक्‍त मुलायम सिंह यादव ने […]

Mulayam singh yadav
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2022 14:26:29 IST

लखनऊ. Mulayam Singh Yadav Net Worth: सपा संरक्षक एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव दुनिया को अलविदा कह गए हैं. उन्होने गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में अपनी आखिरी सांसे ली.

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आखिरी बार साल 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था, इस वक्‍त मुलायम सिंह यादव ने अपने हलफनामें में 15 करोड़ संपत्ति से ज्यादा की संपत्ति बताई थी. वहीं, नामांकन दाखिल करते समय शपथ पत्र में नेता जी ने अपने पास 16 करोड़ 52 लाख 44 हजार 300 रुपये की चल-अचल संपत्ति की घोषणा भी की थी.

मुलायम सिंह यादव अखाड़े के साथ- साथ राजनीति के भी बड़े पहलवान माने जाते थे. वहअपने राजनीतिक विरोधियों को चित करने में महारत रखते थे। अपनी सियासी सूझबूझ के दम पर नेताजी मुलायम सिंह यादव तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें.

नेता जी के नाम पर जमा हैं इतने पैसे

साल 2019 में नामांकन करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कृषि और लोकसभा से मिलने वाले वेतन को मिलाकर अपनी कुल आय 1,47, 50, 678 रुपये बताई थी, वहीं, इस हलफनामे के मुताबिक उस समय मुलायम सिंह यादव के नाम पर बैंक में 56 लाख रुपये जमा थे और 16,70, 266 रुपये की चल-अचल संपत्ति थी.

नेता जी के पास करोड़ों की ज़मीन

अब अगर नेता जी के नाम संपत्ति की बात करें तो कृषि भूमि में मुलायम के पास सात करोड़ रुपये से अधिक कीमत की जमीन थी, इसके अलावा 10 करोड़ अधिक रुपये की उनके पास गैर कृषि भूमि भी है, मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना के पास भी लगभग आठ किलो से ज्यादा सोने थे, इसके अलावा उनके घर में लगभग 1 करोड़ 22 लाख का फर्नीचर और सामान और शेयर और बैकों की में जमा किया गया नगद है. शपथपत्र के मुताबिक, मुलायम के नाम पर कोई लग्जरी कार नहीं है लेकिन उनकी दूसरी पत्‍नी साधना गुप्‍ता के नाम लग्जरी गाड़ियां थी.

 

मेदांता अस्पताल: 93 दिन पहले जिस अस्पताल में पत्नी का हुआ निधन, नेताजी ने भी वहीं ली आखिरी सांस

Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव के निधन पर अशोक गहलोत ने जताया शोक