Inkhabar
  • होम
  • top news
  • न्यूयॉर्क हमला: गोली बरसाने वाले हमलावर की हुई पहचान, ठोस जानकारी देने वाले को 50 हजार डॉलर का इनाम

न्यूयॉर्क हमला: गोली बरसाने वाले हमलावर की हुई पहचान, ठोस जानकारी देने वाले को 50 हजार डॉलर का इनाम

न्यूयॉर्क हमला: नई दिल्ली।  अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में मंगलवार को मेट्रो स्टेशन पर एक हमलावर ने लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इस गोलाबारी में 10 लोगों को गोली लगी और भाग दौड़ में 16 लोग घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर घटनास्थल से भाग गया. जिसके बाद […]

न्यूयॉर्क हमला
inkhbar News
  • Last Updated: April 13, 2022 09:51:20 IST

न्यूयॉर्क हमला:

नई दिल्ली।  अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में मंगलवार को मेट्रो स्टेशन पर एक हमलावर ने लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इस गोलाबारी में 10 लोगों को गोली लगी और भाग दौड़ में 16 लोग घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर घटनास्थल से भाग गया. जिसके बाद अब न्यूयॉर्क पुलिस ने हमलावर की पहचान बताई है।

हमलावर की हुई पहचान

गोलीबारी कांड को लेकर न्यूयॉर्क के पुलिस विभाग ने बयान जारी किया है और हमलावर की एक तस्वीर जारी की है. बताया जा रहा है कि हमला करने वाले संदिग्ध व्यक्ति का नाम फ्रैंक जेम्स (Frank James) है. आरोपी की उम्र 62 साल है और वो फिलाडेल्फिया का रहने वाला है. पुलिस ने अपने बयान में लिखा है कि एक नजर देखें! ये आदमी ब्रुकलिन के सनसेट पार्ट में सुबह के वक्त हुई गोलीबारी का पर्सन ऑफ इंटरेस्ट है. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच जारी है और किसी भी व्यक्ति से मिलन वाली दूसरी जानकारी मददगार होगी।

गैस मास्क पहन कर किया हमला

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हमलावर ने कन्सट्रक्शन वाली बनियान और मुह पर गैस मास्क पहनकर हमला किया था. हमलावर ने धुएं वाली कनस्तर से भी हमला किया था. जिसकी वजह से पूरी ट्रेन में धुआं फैल गया और भगदड़ मच गई. कई लोग इस भगदड़ में घायल हुए।

गोलीबारी कांड आतंकी घटना नहीं

मेट्रो स्टेशन पर हुए गोलीबारी कांड को लेकर न्यूयॉर्क पुलिस कमिश्नर कींचत सीवेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ये गोलीबारी आंतकी घटना नहीं है. पुलिस विभाग की जांच टीम इस पूरे मामले को आतंकी घटना के नहीं बल्कि फायरिंग के नजरिए से जांच कर रही है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हमलावर को पुलिस अभी पकड़ नहीं पाई है।

ठोस जानकारी देने वाले 50 हजार डॉलर का इनाम

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने हमलावर की पहचान बताते हुए कहा कि इस गोलीबारी कांड के बारे में किसी भी प्रकार की कोई ठोस जानकारी देने वाले को 50 हजार डॉलर का इनाम दिया जाएगा. पुलिस विभाग ने हमलावर के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि शख्स का कद 5 फुट 5 इंच है. उसका शरीर गठीला और स्कीन डॉर्क है।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल