Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Odisha: स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की मौत, ASI ने की थी फायरिंग

Odisha: स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की मौत, ASI ने की थी फायरिंग

भुवनेश्वर: ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास की मृत्यु हो गई है. गौरतलब है उन्हें ASI गोपाल दास ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से 2 गोलियां मारी थी. पुलिस विभाग का ASI गोपाल दास है जिसने पांच राउंड में मंत्री पर ताबतड़तोड़ फायरिंग की थी. इस हमले में नब दास बुरी तरह […]

Health Minister Nab Kishore Das died
inkhbar News
  • Last Updated: January 29, 2023 20:00:26 IST

भुवनेश्वर: ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास की मृत्यु हो गई है. गौरतलब है उन्हें ASI गोपाल दास ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से 2 गोलियां मारी थी. पुलिस विभाग का ASI गोपाल दास है जिसने पांच राउंड में मंत्री पर ताबतड़तोड़ फायरिंग की थी. इस हमले में नब दास बुरी तरह घायल हो गए थे. उनका भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में इलाज किया जा रहा था. डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई थी.

पांच महीने से घर नहीं आया

गोली चलाने वाले ASI गोपाल दास की पत्नी ने बताया है कि वारदात को अंजाम देने से पहले गोपाल ने अपनी बेटी को वीडियो कॉल किया था. इस दौरान उसने अपनी बेटी को कई हैरान कर देने वाली बातें बताई थीं. ASI की जयंती दास का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि उनके पति को क्या हुआ है लेकिन उन्हें इस घटना के बारे में समाचार चैनल से पता चला. गोपाल की पत्नी का दावा है कि वह पांच महीने से घर नहीं आया था. उसकी पत्नी ने बताया है कि आखिरी बार उसने गोपाल से बात भी नहीं की है.

दिमागी रूप से बीमार है गोपाल

जयंती दास का कहना है कि गोपाल ने सुबह वीडियो कॉल किया था. वीडियो कॉल पर उन्होंने अपनी बेटी से बात की थी. ये हमले से पहले उनकी आखिरी कॉल थी. पत्नी के दावों के अनुसार गोपाल को कोई मानसिक बीमारी थी जिसका पिछले 7-8 साल से इलाज चल रहा था. हालांकि दवा लेने के बाद वह सामान्य व्यवहार करने लगते थे.

नाबा दास को जानें

नाबा दास बीजू जनता दल के सीनियर नेता हैं. हाल ही में वह महाराष्ट्र के एक मंदिर में एक करोड़ रुपये से अधिक का सोने का कलश दान देने के लिए सुर्खियों में रहे. महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर को उन्होंने 1.7 किलोग्राम सोने और 5 किलोग्राम चांदी से बना हुआ एक कलश दान दिया था. यह मंदिर देश भर में प्रसिद्द शनि मंदिरों में से एक है. ओडिशा के झारसुखड़ा जिले के प्रभावशाली नेताओं में नाबा किशोर दास का नाम लिया जाता है. पहले वह कांग्रेस के साथ थे उसके बाद वह जनता दल में शामिल हो गए थे. इसके बात नवीन पटनायक की सरकार में उन्हें स्वास्थ्य विभाग जैसा भारी-भरकम विभाग सौंपा.

IND vs NZ: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा टी-20, वापसी को तैयार भारत

IND vs NZ: दूसरे टी-20 मैच में बड़ा बदलाव, ईशान की जगह इस खतरनाक बल्लेबाज की वापसी