Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Pakistan Election 2024: इमरान समर्थकों का नवाज या बिलावल संग गठबंधन से इनकार, अकेले सरकार बनाने का दावा

Pakistan Election 2024: इमरान समर्थकों का नवाज या बिलावल संग गठबंधन से इनकार, अकेले सरकार बनाने का दावा

नई दिल्ली: पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद मतगणना जारी है. वोटिंग गुरुवार सुबह 8:30 बजे शुरू हुई और शाम 5:30 बजे तक चली. इसके बाद चुनाव आयोग ने आधिकारिक नतीजे घोषित करना शुरू कर दिए हैं. अभी तक के नतीजों में इमरान खान के समर्थक 99 सीटों पर जीत […]

(इमरान खान-नवाज शरीफ-बिलावल भुट्टो)
inkhbar News
  • Last Updated: February 10, 2024 11:53:41 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद मतगणना जारी है. वोटिंग गुरुवार सुबह 8:30 बजे शुरू हुई और शाम 5:30 बजे तक चली. इसके बाद चुनाव आयोग ने आधिकारिक नतीजे घोषित करना शुरू कर दिए हैं. अभी तक के नतीजों में इमरान खान के समर्थक 99 सीटों पर जीत के साथ सबसे आगे हैं. पाकिस्तान में नेशनल असेंबली की 265 सीटों के लिए वोटिंग हुई है.

अब तक किसे कितनी सीट…

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थक- 99
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन- 71
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी- 53

पीटीआई के अध्यक्ष ने ये कहा

पाकिस्तान में किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल करने के लिए 336 में से 169 सीट जीतने की आवश्यकता होती है, इसमें महिलाओं और अल्पसंख्यक लोगों के लिए सुरक्षित सीटें भी शामिल हैं. वहीं. चुनावी नतीजों के बीच इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीएक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष गौहर खान ने कहा है कि वे पीपीपी या पीएमएल-एन के संपर्क में नहीं हैं. उन्होंने दावा किया कि पीटीआई नेशनल असेंबली की 150 सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है.

3 सीटों के बीच है मुख्य मुकाबला

बता दें कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीट हैं. जिनमें से 265 सीटों पर चुनाव हुए हैं. बाकी सभी सीटें रिजर्व हैं. चुनाव में 3 राजनीतिक दलों के बीच मुख्य मुकाबला है. जिनमें नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N), इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) शामिल है.

यह भी पढ़ें-

Police Station: पाकिस्तान के एक पुलिस स्टेशन पर अंधाधुंध गोलीबारी, मारे गए 10 पुलिसकर्मी