Inkhabar
  • होम
  • top news
  • बजट सत्र से पहले मंत्रियों से बोले PM मोदी, ‘लोगों के बीच जाएं, सरकारी योजनाओं के बारे में बताएं’

बजट सत्र से पहले मंत्रियों से बोले PM मोदी, ‘लोगों के बीच जाएं, सरकारी योजनाओं के बारे में बताएं’

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार के सभी मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार के वे फैसले जो साहसिक थे और बिना किसी भेदभाव के लिए गए उनके बारे में सभी मंत्री […]

(प्रधानमंत्री मोदी)
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2023 08:00:20 IST

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार के सभी मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार के वे फैसले जो साहसिक थे और बिना किसी भेदभाव के लिए गए उनके बारे में सभी मंत्री आम लोगों तक जानकारी पहुंचाए। प्रधानमंत्री ने धारा-370 खत्म करने और राम मंदिर विवाद के शांतिपूर्ण समाधान जैसे मुद्दों का जिक्र करते हुए मंत्रियों से कहा कि इन फैसलों को आम जनता के बीच ले जाया जाए।

बिना भेदभाव के लिए फैसले

प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कहा कि हमारी सरकार ने बिना जाति, धर्म और वोट बैंक की परवाह किए फैसले लिए हैं, जिसका फायदा सभी धर्मों और वर्गों को मिला है। मंत्रियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने अंत्योदय की परिकल्पना को साकार करने की कोशिश की है, जिसमें विकास की धारा से समाज का कोई भी तबका अछूता नहीं रहे।

सबको मेहनत करने की जरूरत

बता दें कि पीएम मोदी ने अक्सर सार्वजनिक मंचों से कहा है कि उनकी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के कल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया है। फिर चाहे वो उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलिंडर हो या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना। मंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि अगले 25 सालों के अमृत काल में देश की तरक्की के लिए सभी लोगों को मेहनत करने की जरूरत है।

इस बात की जताई नाराजगी

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के दौरान सोशल मीडिया पर कुछ मंत्रियों की सक्रियता में कमी को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कुछ मंत्रियों के इंस्टाग्राम पर अकाउंट तक नहीं हैं। सरकार का संदेश आम लोगों तक पहुंचाने में सोशल मीडिया सबसे बड़ा वाहक बन सकता है। इसके माध्यम से हम बहुत बड़े युवा वर्ग तक आसानी से अपनी बात पहुंचा सकते हैं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार