Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री मोदी आज 11 बजे करेंगे ‘मन की बात’, रूस-यूक्रेन युद्ध पर कर सकते है बात

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री मोदी आज 11 बजे करेंगे ‘मन की बात’, रूस-यूक्रेन युद्ध पर कर सकते है बात

Mann Ki Baat: नई दिल्ली, आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री आकाशवाणी के जरिए अपनी बात रखेंगे. ये प्रधानंमत्री मोदी के इस मासिक कार्यक्रम का 87वां एपिसोड होगा. इसका सीधा प्रसारण आकाशवाणी रेडियों, दूरदर्शन समाचार और विभिन्न टीवी चैनलों […]

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री मोदी आज 11 बजे करेंगे 'मन की बात', रूस-यूक्रेन युद्ध पर कर सकते है बात
inkhbar News
  • Last Updated: March 27, 2022 08:37:41 IST

Mann Ki Baat:

नई दिल्ली, आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री आकाशवाणी के जरिए अपनी बात रखेंगे. ये प्रधानंमत्री मोदी के इस मासिक कार्यक्रम का 87वां एपिसोड होगा. इसका सीधा प्रसारण आकाशवाणी रेडियों, दूरदर्शन समाचार और विभिन्न टीवी चैनलों पर होगा. प्रधानंमत्री के कार्यक्रम के हिंदी प्रसारण के तुरंत बाद क्षेत्रीय भाषा में भी इसका प्रसारण होगा।

इन विषयों पर कर सकते है चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के इस भाग में आशा जताई जा रही है कि वो पिछले एक महीनें से भी ज्यादा समय से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध और अगले सप्ताह से शुरू होने वाले नवरात्रि जैसे विषयों पर देश की जनता के सामने चर्चा कर सकते है. पिछली बार की बात करे तो प्रधानमंत्री ने चोरी करके भारत से बाहर ले जाई गई बहुमूल्य प्रतिमाओं के स्वदेश वापसी पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि इन प्रतिमाओं का भारत वापस आना दुनिया का भारत के प्रति बदलते नजरिए का उदाहरण है. प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमारे देश के इतिहास में हमेशा नायाब मूर्तियां बनती रही है. इन मूर्तियों में तत्कालीन समय का इतिहास दर्ज है. उन्होंने कहा कि ये मूर्तियां भारत के लोगों की आस्था से जुड़ी है।

2014 में की थी शुरूआत

प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर सत्ता में आने के बाद मन की बात मासिक कार्यक्रम की शुरूआत की थी. इसका पहला भाग अक्टूबर 2014 में प्रसारित हुआ था. ये कार्यक्रम हमेशा हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है. 2019 के लोकसभा चुनाव के बीच के दो महीनों को छोड़ दे तो ये कार्यक्रम लगातार तय वक्त पर प्रसारित होता आ रहा है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी महीनें में आए त्योहार, बड़ी घटना और तमाम मुद्दों पर अपनी बात जनता के सामने रखते है।

 

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया